Baliya

भीमपुरा पुलिस ने छापामारी कर मोटरसाइकिल चोर को दबोचा

  • हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर
    भीमपुरा पुलिस ने छापामारी कर मोटरसाइकिल चोर को दबोचा

बलियाः जनपद बलिया बेल्थरारोड के भीमपुरा थाना पुलिस ने बाहरपुर के पास मिशन मोड़ पर घेराबंदी कर शुक्रवार को एक बाइक चोर को धर दबोचा। जिसके पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक भी बरामद किया है। रसड़ा सीओ फहीम अहमद के निर्देश पर भीपमुरा इंस्पेक्टर शत्रुघ्न कुमार के देखरेख में शुक्रवार की सुबह साढ़े सात बजे मुखबीर की सूचना के आधार पर एसआई रामधनी सिंह ने हमराहियों के सहयोग से घेराबंदी कर मिशन मोड़ के पास अचलदेव यादव ग्राम रामापट्टी थाना भीमपुरा निवासी को धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस
UP 54 AE 6532 बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि करीब तीन माह पूर्व गाजीपुर जनपद से मोटर साइकिल चोरी की गई थी। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। छापामारी में एसआई रामधनी सिंह, हेड कांस्टेबल अजीत सिंह, बृजेश सिंह, सिपाही सालिकराम वर्मा शामिल रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!