बेल्थरा रोड SDM की राह देख रहे फरियादी को आश्वासन के सिवा नहीं मिल रही मदद
हिन्दमोर्चा न्यूज़ रिपोर्ट बेल्थरा रोड बलिया
बेल्थरा रोड (बलिया) आदर्श नगर पंचायत बेल्थरा रोड के वार्ड नंबर 2 के निवासी का कहना है कि लगभग 3माह पहले मैंने अपने दुकान को तोड़वा कर नए तरीके से निर्माण कराने के लिए कार्य शुरू करने की तैयारी में था की जभी फर्जी तरीके से आपत्ति दिखा कर मेरे कार्य को रोक दिया गया।
भू स्वामी का कहना है कि मेरी जमीन साफ-सुथरी है किसी तरह का कोई विवाद नहीं है उसके बावजूद भी परेशान किया जा रहा है जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी को लगातार लिखित तौर पर दिया गया जिन्होंने कई बार तो टालमटोल किया मगर वही समाजसेवी बीबीडी के संयोजक प्रवीण नारायण ने कहा कि अगर भूस्वामी के जमीन पर किसी तरह का विवाद हो या गलत हो तो इस पर कानूनी कार्यवाही की जाए अन्यथा ऐसा नहीं पाया जाता है
तो भू माफियाओं द्वारा व्यापारी को परेशान जो लोग कर रहे हैं उन पर कानूनी कार्यवाही की जाए इन सभी बातों को सुनने के बाद भूस्वामी को एसडीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि आप मौके पर पहुंचे मैं EO को मौके पर बुलवाकर इसका निस्तारण करता हुं स्वामी ने एसडीएम से कहा कि मेरे जमीन का नक्शा बनाना है जो की EO बना नहीं रहे एसडीएम ने भूस्वामी को आश्वासन देते हुए कहा कि नक्शे के लिए EO को बोल देता हूं। SDM के आश्वासन पर भूस्वामी दिन भर इंतजार करता रहा मगर नहीं तो मौके पर SDM साहब पहुंचे नहीं EO पहुंचे ।
वही भूस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमको मारने की धमकी भी दी जा रही है।
इससे आदर्श नगर पंचायत के निवासीयों में डर है।कि ऐसे लोगों के साथ जब कानूनी कार्यवाही नहीं की जाएगी तो एक के बाद एक शिकार होते हुए नजर आएगें और शासन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे हुए बैठा रहेगा।
यह पूरा मामला आदर्श नगर पंचायत बेल्थरा रोड लालचन्द पुत्र सत्यराम वार्ड न0 2 का बताया जा रहा है इस मामले में तहसीलदार द्वारा कोई मुकदमा नही होने का भी जिक्र किया गया है। किंतु इसके बावजूद भी पीड़ित को न्याय के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। नगर पंचायत के ईओ और एसडीएम भी चुप्पी साधे हुए है।
मंगलवार को इस मामले को लेकर समाजसेवी आगे आये जिसमे प्रवीण नारायण गुप्त , पप्पू जायसवाल, मनीष जायसवाल ने तहसील में एसडीएम के कार्यालय पहुँचकर पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही एसडीएम ने गुरुवार तक का समय दिया मगर गुरुवार को भी फरियादी को मदद न मिल सकी जिसके कारण पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। एक तरफ योगी सरकार द्वारा बुलडोजर भू माफियाओं व गुंडों पर कहर बना है। वही स्थानीय प्रशासन पीड़ित को न्याय के लिए दर दर भटका रहा है। जिससे पीड़ित का न्याय से भरोसा टूटता नजर आ रहा है।