Baliya

बेल्थरारॊड नवनिर्वाचित चेयरमैन रेनू गुप्ता सहित 13 सभासदों ने शपथ ली

हिन्द मोर्चा न्यूज़ बेल्थरारॊड बलिया

(बलिया) बेल्थरारोड के जीएमएएम इंटर कॉलेज के खेल मैदान में नवनिर्वाचित चेयरमैन रेनू गुप्ता ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। एसडीएम ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात नगर के 13 वार्ड के सभासदों को एक साथ शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण के मद्देनजर बेल्थरारोड के जीएमएएम इंटर कॉलेज के खेल मैदान में शनिवार की सुबह से ही शपथ स्थान संवारने का कार्य जारी था। वहीं उभांव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र, क्राइम इंस्पेक्टर आर के सिंह उप निरीक्षक राजेश कुमार मय फोर्स तैनात रही शाम 5 बजे जब मंच से गायक कलाकार अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे कि इसी दौरान चली तेज हवा के चलते मंच के बैनर व टेंट उड़ गए। बाद में आयोजकों द्वारा पुनः प्रयास कर मंच को ठीक किया गया।

मुख्य अतिथि के आने में देर को देखते हुए सूर्यास्त के पश्चात एसडीएम सीमा पांडेय ने पहले निर्वाचित चेयरमैन रेनू गुप्ता व बाद में 13 वार्डों के सभासदों जीनत परवीन, सरिता, नीलेश कुमार दीपू, सतीश कुमार गुप्ता, मो0 सद्दाम, राममनोहर गांधी, संगीता मौर्या, दुर्गावती देवी, नैयर अहमद, नेक परवीन, परवेज हामजा गुड्डू, दिनेश कुमार गुप्त व सुधीर मौर्य को एक साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान गायक कलाकारों निशा उपाध्याय, चंदन यादव, शुभम देव आदि ने अपनी गायकी का जलवा बिखेरा।

मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री बलिया दयाशंकर मिश्र दयालु, विशिष्ट अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी, राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, जयप्रकाश साहू, विनोद शंकर दुबे पूर्व विधायक गोरख पासवान व पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री छट्ठू राम मौजूद थे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!