बलिया में नकल पर नकेल कसने को पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड में, वांछित गिरफ्तार
हिन्द मोर्चा न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट
बलिया जनपद में नकल पर नकेल कसने को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड में है। हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा को अनुचित तरीके से प्रभावित करने वालों के विरुद्ध अभियान के तहत नगरा पुलिस ने शनिवार को एक वांछित को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उसके साथ एक लैपटाप, एक प्रिंटर, एक सीपीयू व एक मानीटर भी बरामद किया है।
बलिया जनपद में पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर के निर्देश पर हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को नगरा पुलिस ने अनुचित तरीके से परीक्षा को प्रभावित करने वाले एक वांछित नागेन्द्र वर्मा पुत्र कन्हैया वर्मा निवासी ताड़ीबड़ागांव थाना नगरा को परशुरामपुर चट्टी से गिरफ्तार कर लिया गया। उपरोक्त वांछित पर अपने जन सेवा केन्द्र से अनुचित तरीके से लाभ कमाने के लिये प्रिन्टर व स्कैनर की मदद से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा के दौरान फर्जी प्रवेश पत्र व आधार कार्ड तैयार करने का आरोप है।
नगरा पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में पिछले 21 फरवरी को नागेंद्र के विरुद्ध भादवि की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी व 4/6/10 उ0प्र0 परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।