बलिया पुलिस टीम ने तीन तस्कर को 10 Kg 150 ग्राम अवैध गांजा व एक अवैध तमंचा के साथ किया गिरफ्तार
-
हिंदमोर्चा न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
-
बलिया पुलिस टीम ने तीन तस्कर को 10 Kg 150 ग्राम अवैध गांजा व एक अवैध तमंचा के साथ किया गिरफ्तार
थाना कोतवाली बलिया पुलिस टीम द्वारा 3 नफर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 10 Kg 150 ग्राम अवैध गाँजा व 1अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद।
पुलिस अधीक्षक बलिया एस0 आनन्द के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण, संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी नगर एस.एन वैभव पाण्डेय के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता ।
बतादें की रविवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय सिंह मय फोर्स व उ0नि0 राजू कुमार राय मय हमराह हे0का0 अमर नाथ व उ0नि0 हितेश कुमार मय फोर्स को साथ लेकर मिढ्ढी चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग में मामूर थे कि टी डी कालेज चौराहा कि तरफ से एक चार पहिया गाडी तेज रफ्तार से आती हुई दिखायी दी जिसके पास आने पर टार्ज की रोशनी व हाथ के ईशारे से रुकने का इशारा किया गया तो गाडी चालक गाडी को धीरे किया और एकाएक पुलिस टीम को देखकर तेज रफ्तार से वाहन को काजीपुरा रेलवे क्रासिंग की तरफ लेकर भागने लगा जिस पर हम पुलिस वालों को संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा उस गाडी का पीछा करते हुए चौकी प्रभारी आक्डेनगंज उ0नि0 श्री गिरिजेश सिंह को सूचित करते हुए घेरबन्दी कर काजीपुरा रेलवे क्रासिंग के पास 03 व्यक्तियो को 01 अदद गाड़ी टाटा नैक्सान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।
पकड़े गए व्यक्तियों का नाम व पता 1. रंजीत कुंवर पुत्र मुंशी कुंवर निवासी भटवलिया थाना रेवती जनपद बलिया 2. आनन्द कुमार पाण्डेय पुत्र सन्तोष पाण्डेय निवासी दुबहड थाना दुबहड जनपद बलिया 3.धीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी भाखर थाना रेवती जनपद बलिया बताया गया । तथा जमातलाशी में आनन्द कुमार पाण्डेय के कब्जे से 01 अदद तमंचा .303 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ । तथा टाटा नैक्सान वाहन की चेकिंग करने पर गाड़ी से कुल 05 बन्डल अवैध गाजा (10 किलो 150 ग्राम ) के बरामद हुआ।अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुये मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।