Baliya

Video News : फरसाटार में 15 दिन पूर्व हुए हत्या में दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक पुलिस की पकड़ से दूर

हिन्दमोर्चा न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व ASP बलिया दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण तथा CO रसड़ा एस.एन वैस के कुशल नेतृत्व में SHO उभांव अविनाश कुमार सिंह मय फोर्स द्वारा थाना उभांव पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या मु0अ0सं0 160/2022 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश मे आये|

पुलिस के अनुसार मृतक भागीरथी सोखागिरी करता था भूत प्रेत के चक्कर में हत्या की गयी पुलिस का कहना है कि हत्या की साजिश रचने वाला मृतक का सगा चचेरा भाई है। मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया वही एक अभियुक्त पुलिस की पकड़ से दूर है फरार हुए अभियुक्त का नाम जितेंद्र यादव पुत्र रमाशंकर निवासी केरमा महरुपुर थाना घोसी जनपद मऊ का बताया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त

1.जनार्दन पुत्र स्व0 विजय मल निवासी फरसाटार थाना उभांव जनपद बलिया
2. ओमप्रकाश यादव उर्फ ओपी पुत्र कालिका निवासी बरूहा थाना घोसी जनपद मऊ है।

थाना उभांव पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को वाया न्यायालय जेल भेजा जा रहा है ।

ज्ञात हो कि दिनांक 05/08.2022 की रात मे ग्राम फरसाटार में बेल्थरा रोड से नगरा रोड जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे स्थित डेरा पर सोते समय भागीरथी पुत्र स्व0 रामबृक्ष निवासी फरसाटार थाना उभांव बलिया की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण हेतु SP बलिया पुलिस टीम गठित कर घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिस क्रम में गिरफ्तारी की गयी है ।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त जनार्दन द्वारा बताया गया कि मृतक भागीरथी मेरे परिवारीजनों को भूत प्रेत का झाड़ फूंक कर मेरे परिवार को परेशान कर रहा था । अभियुक्त द्वारा मृतक से 63000/- रु0 नौकरी दिलाने के नाम पर लिया गया था । जिसके चलते मृतक अपना पैसा बार-बार मांग कर अभियुक्त जनार्दन को तंग करता था । जिससे अभियुक्त जनार्दन ने अपने दोस्तों के साथ योजना बनाकर मृतक भागीरथी की हत्या करा दी ।

गिरफ्तार करने वाली टीम

1. SHO अविनाश कुमार सिंह थाना उभांव जनपद बलिया
2. कां0 भानु पाण्डेय थाना उभांव जनपद बलिया
3. कां0 राम सिंह थाना उभांव जनपद बलिया
4. कां0 नागेन्द्र चौधरी थाना उभांव बलिया

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!