Baliya

प्रदेश को चार भागों में बांटने से ही होगा सबका विकास : महेंद्र राजभर

  • नदीम अहमद पत्रकार हिंदमोर्चा न्यूज चैनल मऊ उत्तर प्रदेश
  • प्रदेश को चार भागों में बांटने से ही होगा सबका विकास : महेंद्र राजभर
  • सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान
  • बाहरी नहीं केवल कार्यकर्ता ही लड़ेंगे चुनाव
  • सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी की समीक्षा बैठक में जमकर गरजे राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र राजभर

जनपद मऊ में आज सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी की मुख्यालय स्थित एक प्लाजा में आयोजित जिला पदाधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने जहां तन मन धन से लगकर संगठन को खड़ा करते हुए एक बूथ दस यूथ खड़ा करने का नारा दिया वहीं आगामी 10 नवंबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित बैठक में सभी पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपील भी किया।
अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश को चार भागों में बात कर छोटे-छोटे राज्यों का सृजन नहीं किया जाएगा और पूर्वांचल को अलग राज्य का दर्जा नहीं दिया जाएगा तब तक सबका विकास का नारा अधूरा रहेगा, यदि उत्तर प्रदेश सरकार वास्तव में समाज के प्रत्येक व्यक्ति का विकास करना चाहती है.

तो सर्वप्रथम पूर्वांचल को राज्य का दर्जा देना होगा तभी पूर्वांचल के लोगों का सर्वांगीण विकास संभव है। श्री राजभर जिला, विधानसभा एवं ब्लाक के प्रमुख पदाधिकारी की बैठक को संबोधित कर रहे थे । उन्होने कहा कि समाज के हर वर्ग का विश्वास सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी पर बढा है और चारों तरफ लोग सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के साथ खड़ा होकर काम करने के लिए तैयार हैं।

आवश्यकता इस बात की है कि हम सभी पदाधिकारी गांव-गांव चौपाल लगाकर लोगों को पार्टी के मिशन को समझाएं और उन्हें पार्टी से जोड़ते हुए समाज हित में पार्टी को मजबूती प्रदान करें। महेंद्र राजभर ने कहा कि आगामी 10 नवंबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बैठक आहूत की गई है जिसमें राष्ट्रीय, प्रदेश, मंडल ,जनपद, विधानसभा स्तर एवं ब्लॉक अध्यक्ष सभी पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना है।

इस बैठक में प्रमुख पदाधिकारी के साथ बातचीत करके पार्टी की अगली रणनीति पर विचार किया जाएगा और सर्वसम्मति से जो निर्णय आएगा उसके आधार पर पार्टी आगे मजबूती से कार्य करेगी।। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने समाज के हक और हुकुक के लिए एकजूट होकर आगे बढ़ने की जरूरत है और राजनीति में भी उचित भागीदारी प्राप्त करने के लिए अपनी ताकत दिखाने की जरूरत है।

श्री राजभर ने कहा कि समाज में चौपाल लगाकर पार्टी के मिशन को समझाना होगा और समाज के लोगों से ही चंदा लेकर समाज हित में कार्य करना होगा । यदि आप सभी लोग इसी तरह से पूरे समर्पण और मनोयोग से पार्टी संगठन का कार्य करेंगे तो आने वाले दिनों में सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी अपने समाज के एक दर्जन कार्यकर्ताओं को सदन में पहुंचाने में सफल हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि अपने बीच के कार्यकर्ताओं के सदन में पहुंचते ही दबे, कुचले, शोषित, वंचित,पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग की लड़ाई मजबूती से लड़ी जा सकेगी और सबको उनका हिस्सा मिल सकेगा।

बैठक में प्रमुख रूप से उस्मान गनी, मनोज राभर,अरविन्द राजभर, रामजीत राजभर, रामनिवास राजभर, योगेन्द्र राजभर, रामू राजभर प्रधान, अवनीश कुमार भारती, अनुराग राजभर, सुजीत राजभर, लल्लन राजभर, नीबूलाल भारती, अनिरुद्ध भारती, सोनू राजभर, सूरज राजभर, शिवधान राजभर, रामप्रीत राजभर, डाक्टर जयराम, परमहंस राजभर, गोपाल शरण कन्नौजिया, ओ.पी. भारती सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!