पूर्ण किए अपने कार्यकाल लेखाकार राजेश सिंह 60 वर्ष की सेवा पूरी कर हुए सेवानिवृत्ति
-
नदीम अहमद पत्रकार हिंदमोर्चा न्यूज चैनल मऊ उत्तर प्रदेश
-
पूर्ण किए अपने कार्यकाल लेखाकार राजेश सिंह 60 वर्ष की सेवा पूरी कर हुए सेवानिवृत्ति
जिला कोषागार में कार्यरत राजेश सिंह लेखाकार आज 31 अक्टूबर 2023 को 60 वर्ष की सेवा पूरी कर सेवानिवृत हुए। सेवानिवृत्ति के दौरान विदाई समारोह का आयोजन वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रीमती संध्या अग्रहरि की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार महामंत्री कोषागार द्वारा किया गया।
वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा राजेश सिंह के सेवानिवृत्ति होने के बाद उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना की गई, उन्होंने बताया कि सेवा में आना और सेवा से सेवानिवृत हो जाना यह एक प्रक्रिया है, इस प्रक्रिया से हम सबको एक न एक दिन सेवा पूरी करके सेवानिवृत्ति होना है। विदाई समारोह के दौरान कोषागार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार यादव द्वारा संगीत के माध्यम से भाव बिकी विदाई गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान रंगजीत सिंह, राम प्रकाश सिंह, संजय सिंह, अब्बुजर अंसारी, प्रदीप कुमार, अनुज कुमार सिंह, विनय कुमार, सुधाकर विश्वकर्मा, संतोष प्रजापति, विजय बहादुर सिंह, बबीता राय, जावेद आलम, बुलबुल, वीरेंद्र, दिनेश शर्मा सहित कोषागार के कर्मचारी उपस्थित रहे।