Baliya

पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया 44 किलो गांजा

  • पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया 44 किलो गांजा

  • –अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 6 लाख का है गांजा

टूंडला।एसओजी,सर्विलासं व थाना पचोखरा पुलिस टीम द्वारा उड़ीसा से अवैध रूप से तस्करी कर सफेद रंग की इंडिका कार में लेजा रहे हाई क्वालटी अवैध गांजा वजन करीब 44 किलो 217 ग्राम है अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 06 लाख रूपये है सहित 05 शातिर मादक तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।

9 फरवरी को एसओजी, सर्विलांस व थाना पचोखरा पुलिस टीम को चैकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी एक सफेद रंग की इंडिका गाडी जिसमें गांजा की एक बड़ी खेप जो हाइवे के रास्ते टूण्डला की तरफ से आ रही है।मुखबिर की सूचना को डवलप करके संयुक्त टीम ने मरसेना जाने वाले रास्ते की पुलिया से टूण्डला की तरफ पर घेराबन्दी करते हुये एक सफेद रंग की इंडिका गाडी की तलाशी ली गयी तो गाडी में कुल 45 बन्द गांजा के पैकेट बरामद हुए जिनका कुल वजन 44 किलो 217 ग्राम बरामद किया गया साथ ही गाडी से 05 मादक तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगण से पूछताछ पर इन्होंने अपने नाम विजय कुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी निधौलीकलाँ थाना निधौलीकलाँ जनपद एटा हाल पता पीपल अड्डा जनपद एटा,पवन अग्रवाल पुत्र देवीचरन निवासी भद्रवन थाना माँट जनपद मथुरा, गुलशन विकास पुत्र चन्दन सिंह निवासी केमावली थाना इगलास जनपद अलीगढ हाल पता जमुना विहार कालोनी लोहवन बगीची बल्देव रोड़ थाना जमुनापार जनपद मथुरा,धर्मेन्द्र सिंह पुत्र दुरबीन सिंह निवासी करनपुरा थाना खैरा राठौर जनपद आगरा,रविन्द्र उर्फ रवि पुत्र रघुवीर सिंह निवासी खिरारी थाना राया जनपद मथुरा बताए हैं।गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना पचोखरा पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!