Baliya

निधन से जो क्षति हुई उसको पूरा कर पाना मुश्किल है। तेरही के मौके पर बोले नीरज शेखर

  • निधन से जो क्षति हुई उसको पूरा कर पाना मुश्किल है। तेरही के मौके पर बोले नीरज शेखर

प्रभा देवी मेरी सासु नहीं, मेरी मां थी-नीरज शेखर

बेल्थरारोड बलिया।(हिंदमोर्चा न्यूज) राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने सोमवार को यहां कहा कि स्व0 प्रभा देवी मेरी सासु मां नही बल्कि अपनी मां थी। मेरे पिता व माता की शाया हटने के बाद मेरी अपनी मां जैसा प्यार व दुलार उनसे जो मिला था, उसे भूल नही पा रहा हूं। उनके निधन से जो क्षति हुई उसको पूरा कर पाना मुश्किल हो गया है। उन्होने तेरही के मौके पर बोझिल मन से शोक संवेदना ब्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनके साथ उनके चचेरे साले ब्लाक प्रमुख सीयर आलोक कुमार सिंह, पत्नी डा0 शुष्मा शेखर, पुत्री नब्या, नवेली संग साले राजेश सिंह, बड़ी साली सुनिता सिंह, अन्य परिवार के सदस्यों में पूर्व ग्राम प्रधान धर्मजीत सिंह, अनूप सिंह मन्टू ने फूल माला चढ़ा कर अपनी अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित की।

शोक श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले अन्य लोगो में सांसद रविन्द्र कुशवाहा, सांसद आजमगढ़ दिनेश लाल यादव निरहुआ, एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू के पुत्र उत्कर्ष सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, फतेहपुर मण्डाव के ब्लाक प्रमुख शुभम सिंह, पूर्व विधायक कालीचरण जहूराबाद, पूना सिंह ब्लाक प्रमुख दुबहड़ पूना सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय अंचल, गुड्डू राय पूर्व ब्लाक प्रमुख दुबहड़, अतुल सिंह ब्लाक प्रमुख गड़वार, सतीश सिंह पूर्व प्रमुख रसड़ा, पूर्व विधायक धनंन्जय कन्नौजिया आदि शामिल रहे।

ज्ञातव्य है कि मृत स्व. प्रभा सिंह सीयर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह की बड़ी मम्मी थी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!