Baliya

दुकानदार को झांसे में लेकर उचक्के ने मुबाइल उड़ा दी

हिन्दमोर्चा न्यूज़ तहसील रिपोर्टर ख़ालिद नफ़ीस बेल्थरा रोड बलिया

बेल्थरा रोड (बलिया) उभांव थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत में जामा मस्जिद के समीप स्थित एक दुकानदार की मोबाइल उचक्के ने उड़ा दी। घटना की जानकारी होते ही दुकानदार द्वारा उक्त चोर को तलाशने की कोशिश की गई परन्तु नतीजा सिफर ही रहा।
घटना के सम्बन्ध में वार्ड नंबर 7 निवासी दुकानदार राजेश जायसवाल ने बताया कि साढ़े 12 बजे दोपहर में एक 18 वर्षीय युवक सामान लेने के लिए उनकी दुकान पर पहुंचा।

पहले उसने आधा लीटर सरसों का तेल मांगा। फिर उसने उसे एक लीटर देने को कहा। इस बीच वह दुकान में घुसने का प्रयास किया तो दुकानदार द्वारा उसे बाहर ही खड़े रहने के लिए कहा गया। इसके बाद उसने दुकानदार से हार्पिक की मांग की। ज्यों ही दुकानदार हार्पिक निकालने के लिए पीछे मुड़ा, इसी दौरान उक्त उचक्के ने दुकान के अंदर से दुकानदार की मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गया। बाद में दुकानदार द्वारा आसपास उसकी खोजबीन की गई। परन्तु वह वहां से भागने में सफल रहा।

आसपास के लोगों की मानें तो उक्त उचक्का सामान लेते समय मोबाइल से किसी से बातचीत के दौरान यह कह रहा था कि मैं पैदल कुंडैल नहीं आऊंगा।पैदल आने में मेरा पसीना छूट जाएगा।

ऐसे में यह माना जा रहा है कि उक्त उचक्का कुंडैल गांव के ही आसपास का रहने वाला है। वैसे पूर्व में भी कुंडैल वह आसपास के गांव बहोरवां आदि से मोबाइल चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!