दयाल फाउंडेशन के द्वारा नगर के GMAM इंटर कॉलेज के प्रांगण में दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का अयोजन किया गया
हिन्द मोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर
(बलिया) बिल्थरारोड के GMAM इंटर कॉलेज में बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के द्वारा GMAM इंटर कॉलेज के प्रांगण में दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
आज शनिवार से निशुल्क जॉच शिवर का शुभारंभ हुआ जिसमे लखनऊ के प्रसिद्ध चन्दन अस्पताल के डॉक्टरो द्वारा मरीजो का हर प्रकार का जांच व निःशुल्क दवा दी गई। इस सम्बंध में दयाल फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी राजेश सिंह दयाल ने बताया कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नही है। जबकि सरकार जन सुविधाओं के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई है। स्वास्थ्य सेवा भी दे रही है किंतु जनप्रतिनिधि को जनता की सुधि लेने का समय नही है।
उन्होंने कहा कि बिल्थरारोड विधानसभा ,सलेमपुर लोकसभा के बीच मे है। मेरा प्रयास है कि बिल्थरारोड विधानसभा में एक अच्छा अस्पताल खुले जिसमे गरीब मरीजो को अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिलसके।
कहा कि आने वाले समय मे सलेमपुर लोकसभा की जनता का आशीर्वाद मिला तो हमारी पहली प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा ठीक करना होगा। अधिक संख्या में पहुँचकर लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। दयाल फाउंडेशन के संयोजक राजेश सिंह ने बलिया बलिदान दिवस पे GMAM इंटर कॉलेज के प्रांगण में देश पर शहीद होने वाले उन वीर सपूतों के परिजनों को सम्मानित किया।
-
शहीद गिरजा शंकर भारतीय सेना ग्राम सहियां पिता रघुनाथ प्रसाद व माता सरिता देवी को सम्मानित किया गया
-
शाहिद शिव शंकर सिंह जो 1942 अगस्त क्रांति भारत छोड़ो आंदोलन बलिया जिले की ब्रिटिश हुकूमत से स सत्ता छीनकर स्वराज सरकार की स्थापना किया था उनके नाती बबलू सिंह को सम्मानित किया गया
-
शाहिद खर वियार ग्राम चरौवाँ उनके पौत्र दिनेश राजभर को सम्मानित किया गया
-
शाहिद मुक्तुलिया मालिन ग्राम चरौवाँ उनके नाती सुशील कुमार को सम्मानित किया गया
-
शाहिद श्रीराम यादव सीआरपीएफ ग्राम तेंदुआ उनके उनके भाई ओम यादव को सम्मानित किया गया
-
शहीद कृष्ण सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस बनकरा मलेरी गांव पिता राजेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया
-
शहीद हरेंद्र कुमार यादव भारतीय सेवा अब्बासपुर गांव उनके पुत्र आदित्य यादव को सम्मानित किया गया
-
शाहिद अंशुमान भारतीय सेना रेजीमेंटल मेडिकल ऑफिसर ग्राम भागलपुर उनके पिता शिव प्रताप सिंह को सम्मानित किया गया
-
शहीद गणेश पांडे 1942 की अगस्त क्रांति भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जेल में अत्याचार से जेल में ही वीरगति को प्राप्त हो गए ग्राम तुर्तीपार उनके पौत्र मनीष कुमार पांडे को सम्मानित किया गया
-
शाहिद संजीव कुमार राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरफ ग्राम पतनारी उनकी माता श्रीमती आशा देवी को सम्मानित किया गया
-
शाहिद रामप्रवेश यादव सशस्त्र सीमा बल ग्राम टंगूनिया सोनाडीह उनके पिता श्री लाल बचन यादव को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जी०एम०ए०एम० इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद मुबीन व्यायाम अध्यापक दानिश मोहसिन, खालीद नफीस, समाजसेवी अरबाज अहमद, मास्टर उमेश अंबेडकर,
बेल्थरारोड ज़ैबून निशा स्कूल प्रबन्धक सुएब अहमद सिब्बू ,समाज सेवी जमील अहमद, महाराज पुरषोत्तम स्वामी,राम बहादुर यादव, ओम प्रकाश यादव, मुक्तेश्वर सिंह चुन्नू,शंभू नाथ चौहान, अच्छेलाल चौहान, संजय गुप्ता, प्रदीप सिंह, लाला केदार नाथ, वैभव कुमार आदि