Baliya

थाना सहतवार में तेज आवाज डीजे बजाने वालों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही

हिंदमोर्चा न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट

  • थाना सहतवार में तेज आवाज डीजे बजाने वालों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही
  • डीजे मालिक व वाहन मालिक पर हुई कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक बलिया व अपर पुलिस अधीक्षक बलिया क्षेत्राधिकारी बांसडीह द्वारा तेज आवाज में डीजे से गाना बजाने वाले के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के निर्देश के क्रम में थाना सहतवार बलिया पुलिस द्वारा कार्यावाही करते हुए दिनांक 15.12.23 को क्षेत्र भ्रमण, चेकिंग संदिग्ध के दौरान सुरहिया पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि वाहन (मैजिक) संख्या UP 60 AT 7163 जिस पर बडे-बडे डीजे बधें हुए थें जो तेज आवाज में गाना बजा रहे थे डीजे संचालक के द्वारा ध्वनि विस्तारण यन्त्र से तीव्र आवाज में डीजे बजाना जिससे आम जनमानस में न्युशेन्स पैदा होना तथा बीमार व वृद्ध जनों को काफी परेशानी होनें व माननीय न्यायालय द्वारा जारी तीव्र ध्वनि प्रसारण रोकनें के बावत जारी गाइड लाइन का उल्लंघन करनें के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 -299/2023 धारा 268 IPC व 15 पर्यावरण संरक्षण अधि0 1986 बनाम-1. वाहन(मैजिक) संख्या UP 60 AT 7163 अश्वनी चौहान पुत्र स्व0 मुन्ना चौहान सा0 विद्याभवन नारायनपुर थाना बांसडीह कोतवाली बलिया, 2. डीजें मलिक विशाल तुरहा पुत्र अज्ञात सा0 डेवडी थाना बाँसडीह कोतवाली के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!