Baliya

थाना नरही पुलिस द्वारा 4 नफर शराब तस्कर गिरफ्तार कब्जे से 190.08 लीटर अवैध शराब सहित 2 दो मोटरसाइकल बरामद

  • हिन्द मोर्चा न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
  • थाना नरही पुलिस द्वारा 4 नफर शराब तस्कर गिरफ्तार कब्जे से 190.08 लीटर अवैध शराब सहित 2 दो मोटरसाइकल बरामद।
  • बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये (मय दो मोटर साइकिल सहित) 4अभियूक्त को गिरफतार किया गया।

जनपद बलिया में अवैध शराब के दुर्व्यसन, संचय व परिसंचरण को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बलिया एस आनन्द के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना नरही पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 22 पेटी 8 PM फ्रूटी कुल 1056 पीस प्रति 180 ML कुल 190.08 लीटर अंग्रेजी शराब मय वाहन मो0सा0 नंबर UP60K9757 व मो0 सा0 नंबर BR44J8713 के तस्करी कर बिहार ले जाते समय बरामद किया गया ।

गुरुवार को उ0नि0 अंजनी सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग अवैध शराब व संदिग्ध वाहन व्यक्ति में मामूर थे । चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिली की दो मो0सा0 से 4 व्यक्ति पलियाखास के रास्ते होते हुए अवैध शराब लेकर जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही उ0नि0 मय हमराह मुखबिर के साथ पलियाखास गेट पर इंतजार करने लगे कि दो मोटर साइकिल आती दिखायी दी, जिसे रोक कर चेक किया गया। बरामद माल को कब्जा पुलिस में लेकर थाने लाकर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। नरही पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगणों को पलियाखास गेट के पास से किया गया गिरफ्तार ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!