ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
हिन्द मोर्चा न्यूज़ बेल्थरारॊड बलिया
बलिया बेल्थरारॊड उभांव थाना क्षेत्र के बनकरा गांव अंतर्गत एक अधेड़ की रविवार तड़के ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। मृतक कि पहचान भीमपुरा थाना क्षेत्र के सुम्हा गांव निवासी गनेश राजभर (55 वर्ष ) के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है की काफी खोजबीन के बाद उनका शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
घटना के सम्बन्ध में परिजनों ने बताया कि सुम्हा गांव निवासी गनेश राजभर मऊ जिले में किसी रेलवे ठेकेदार के यहां मजदूरी का कार्य करते थे। शनिवार की रात वह घर से बाहर निकल गए। काफी देर तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। परन्तु देर रात तक उनका कुछ पता नहीं चल सका। रविवार को भोर होते ही परिजनों ने उन्हें फिर से खोजने का प्रयास शुरू कर दिया।
इस दौरान बनकरा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर गनेश का कटा हुआ शव नजर आया। यह देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि कानपुर से चलकर गोरखपुर जाने वाली चौरीचौरा एक्सप्रेस से कटकर गनेश राजभर की दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर गनेश का धड़ रेल की पटरी के बीच पड़ा हुआ था तथा उसका सिर दूर पड़ा नजर आया।
परिजनों ने बताया कि कुछ माह से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिसका इलाज कराया जा रहा था। गनेश कब और कैसे रेलवे ट्रैक तक पहुंचें इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं हो सकी। घटना की जानकारी मिलते ही उभांव पुलिस के साथ ही मलेरा ग्राम सभा के प्रधान सर्वेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के चार पुत्र हैं एक पुत्र की शादी शुदा है।