Baliya

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समिति एवं सेवायोजन विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

*नदीम अहमद विशेष तहसील रिपोर्टर हिन्द मोर्चा न्यूज़ मऊ*

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समिति एवं सेवायोजन विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
  • बड़े रेस्टोरेंट एवं ढाबो तथा स्कूलों के आसपास अभियान चलाकर छापेमारी की कार्यवाही के दिए निर्देश

मऊ। बुधवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समिति तथा सेवायोजन विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पिछले माह में की गई कार्यवाहीयों की विस्तृत जानकारी ली।

अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि स्कूलों के आसपास छापेमारी कर 7 नमूने लिए गए,जिसमें प्रथम दृष्टया 3 नमूनों में मिलावट की शिकायत पाई गई। क्षेत्र विशेष में पिछले माह दूध के तीन नमूनों के असुरक्षित पाए जाने पर उस क्षेत्र में पुनः छापेमारी कर 7 नमूने लिए गए।

अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि अगस्त माह में कुल 24 छापेमारी की कार्यवाही की गई, जिसके तहत 31 नमूने लिए गए। अगस्त माह में कुल 29 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है,जिसमें से 16 मानक के अनुरूप नहीं पाए गए।

इस दौरान 23 लोगों के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में अभियोग पंजीकृत कराए गए। साथ ही मा.न्यायालयों द्वारा 14 मामलों में निर्णय देते हुए 76 हजार का जुर्माना भी लगाया गया। जिला अधिकारी श्री अरुण कुमार ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय, नवोदय विद्यालय, शहर स्थित प्रमुख स्कूलों के आसपास छापेमारी की कार्रवाई बढ़ाने के साथ ही शहर में बने नए बड़े रेस्टोरेंट्स की नियमित जांच करने के निर्देश दिए।

उन्होंने आगामी त्योहारों दशहरा एवं दीपावली के दृष्टिगत इस माह छापेमारी अभियान चलाकर अधिक से अधिक नमूने एकत्र कर उसकी जांच कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने संबंधित अधिकारियों को स्कूलों एवं उसके आसपास बिकने वाले छोटे-मोटे दुकानों एवं आइसक्रीम आदि की भी नियमित जांच करने के निर्देश दिए, साथ ही सभी प्रमुख प्रतिष्ठानों पर नियमित निरीक्षण करते रहने को भी कहा।

उन्होंने अनियमितता पाए जाने पर संबंधितो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। सेवायोजन विभाग की समीक्षा के दौरान जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि सेवायोजन पोर्टल पर कुल 31862 पंजीकरण हुआ है।1 अप्रैल 2022 से 31 अगस्त तक कुल 18 रोजगार मेलों के आयोजन में अब तक कुल 635 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

सेवा मित्र व्यवस्था के तहत सेवा प्रदाता, कुशल कामगार एवम् सर्विस बुकिंग में लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने जिला सेवायोजन अधिकारी को इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समिति के सदस्य एवं जिला सेवायोजन अधिकारी उपस्थित थे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!