Baliya

ज़िला अध्यक्ष का भव्य स्वागत में भाजपा नेताओं का दिखा अलग अलग खेमा

हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद

  • ज़िला अध्यक्ष का भव्य स्वागत में भाजपा नेताओं का दिखा अलग अलग खेमा

बलिया के बिल्थरारोड में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव का मंगलवार को क्षेत्र में हुआ भव्य स्वागत बतादें कि संजय यादव को जैसे ही ज़िला अध्यक्ष बनाए जाने की ख़बर कार्यकर्ताओं को मिली तो ज़िले के भिन्न भिन्न जगह उनके भव्य स्वागत की तैयारी जोरों पर चल रही थी। संजय यादव का काफ़िला रसड़ा, नगरा, मालीपुर, जमुआंव के रास्ते होते हुए जैसे ही चौकियां मोड़ पर जिलाध्यक्ष का काफिला पहुंचा तो ढोल तासा डीजे बजने लगा। जिलाध्यक्ष ने गाड़ी से उतरकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

ज़िला अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। कार्यकर्ताओं के बूते ही आने वाला हर चुनाव जीतेगें। कहा की हर कार्यकर्ताओं का सम्मान की रक्षा करने के लिए मैं चट्टान की तरह खड़ा रहूंगा। स्वागत के दौरान जुलूस में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, उपेंद्र तिवारी । पूर्व मंत्री छट्ठू राम, समेत अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।

वहीं पूर्व विधायक गोरख पासवान,भाजपा नेता और नपं चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता, भाजपा नेता दिनेश्वर सिंह, ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह, रमाशंकर सिंह उर्फ पिक्कू सिंह,सतीश गुप्ता, राममनोहर गांधी, चंदन गुप्ता, प्रमोद सिंह, दिनेश्वर सिंह, अरुणकांत तिवारी लुड्डू बाबा , मानसिंह, राजकुमार अरविंद गौतम, अमृतलाल पटेल, जयराम सिंह पटेल, दंगल सिंह पटेल,समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहें। इस दौरान जय श्रीराम और भाजपा के समर्थन में जमकर नारे लगे। ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नायब तहसीलदार दीपक सिंह और उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र दलबल के साथ जमे रहे

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!