जनपद बलिया के दो थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों के साथ एक बाल अपचारी को किया गिरफ्तार
हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर
-
जनपद बलिया के दो थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों के साथ एक बाल अपचारी को किया गिरफ्तार
थाना नगरा व थाना रसड़ा जनपद बलिया पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त सहित एक नफर बाल अपचारी गिरफ्तार कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल एक अदद अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतुस बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बलिया एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी रसड़ा फहीम कुरैशी के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा प्रवीण सिंह व थानाध्यक्ष नगरा अतुल कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में सयुक्त पुलिस टीम को मिली महत्वपुर्ण सफलता ।
बतादें कि आज सोमावार को थाना नगरा पुलिस टीम के उ0नि0 छुन्ना सिंह व उ0नि0 राम सकल यादव मय फोर्स और थाना रसड़ा पुलिस टीम के उ0नि0 बाँकबहादुर सिंह द्धारा क्षेत्र में वाहन चेकिंग में मामूर थे कि मुखबीर द्धारा सूचना पर थाना रसड़ा पर पजींकृत मु0अ0सं0 502/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण सोनू
राजभर पुत्र जनार्दन राजभर ग्राम चन्द्रवार दुगौली थाना नगरा जिला बलिया दीपक यादव पुत्र राजेन्द्र यादव ग्राम चन्द्रवार दुगौली थाना नगरा जनपद बलिया रजनीश यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव ग्राम अमहर उत्तर पट्टी थाना रसड़ा जनपद बलिया शुभम यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी सरँया निवासी थाना नगरा जिला बलिया व एक नफर बाल अपचारी को पाण्डेयपुर चट्टी से समय सुबह करीब 02.10 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया ।
उपरोक्त अभियुक्तो के कब्जे से एक मोटर साइकिल सुपर स्पेलेन्डर ब्लैक-सफेद कलर व दो पल्सर मोटरसाइकिल काले रंग की तथा एक ग्लैमर मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना नगरा पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।