Baliya

जनपद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ जिला कारागार का किया आकस्मिक निरीक्षण।

  • नदीम अहमद पत्रकार हिंदमोर्चा न्यूज चैनल मऊ उत्तर प्रदेश
  • जनपद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ जिला कारागार का किया आकस्मिक निरीक्षण।
  • सरकार द्वारा बंदियों को प्रदत्त समस्त सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।

आज जिला अधिकारी अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के साथ जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कई बैरकों सहित रसोई घर का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इसके अलावा सी.सी.टी.वी. कंट्रोल रूम की संचालन व्यवस्था के साथ ही उनकी सक्रियता का भी निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बंदियों से कारागार में मिलने वाली सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए बंदियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली समस्त सुविधाओ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश कारागार अधीक्षक को दिए।

उन्होंने कारागार अधीक्षक को मीन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने, सी.सी.टी.वी. कैमरो की अनवरत सक्रियता रखने तथा कारागार परिसर स्थित चिकित्सालय में डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति एवं बंदियों की नियमित जांच कर प्रदत्त चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा।

बैरकों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कारागार अधीक्षक को अपील हेतु अक्षम कैदियों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
वर्तमान में जिला कारागार में कुल 732 बंदी है, जिनमें 336 सजायाफ्ता कैदी एवं 396 विचाराधीन बंदी हैं।सजायाफ्ता कैदियों में पांच महिलाएं भी हैं।विचाराधीन बंदियों में 16 महिला एवं 22 किशोर बंदी शामिल हैं। जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के अलावा जिला कारागार से संबंधित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!