Baliya

गोरख प्रसाद प्रकरण में उभांव पुलिस ने प्रेमिका को किया गिरफ्तार

हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्ट

गोरख प्रसाद प्रकरण में उभांव पुलिस ने प्रेमिका को किया गिरफ्तार

(बलिया) बिल्थरा रोड तहसील अधिवक्ता स्व० गोरख प्रसाद की संदिग्ध स्थिति मे हुई मौत के मामले मे उभांव पुलिस ने सोमवार को खुलासा करते हुए आरोपित हत्यारी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार अधिवक्ता की मौत किसी सड़क दुर्घटना से नहीं बल्कि उनकी प्रेमिका द्वारा धक्का देने से गिरने के वजह से हुई थी।

थाना प्रभारी उभांव राजीव कुमार मिश्र के देखरेख में हत्याकांड के जांच अधिकारी एसआई पंकज सिंह ने सोमवार को छापामारी कर हत्यारी प्रेमिका रानी देवी पत्नी स्व.अखिलेश राम ग्राम भिंडकुण्ड निवासी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया।मामले को लेकर पुलिस ने पहले अज्ञात वाहन के खिलाफ सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया था।

लेकिन स्थानीय अधिवक्ताओं द्वारा इसे हत्या बताकर विगत एक माह से तहसील परिसर मे धरनारत रहे।जिसकी वजह से पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी।मौत प्रकरण के करीब 50 दिन बाद खुलासा करते हुए उभांव पुलिस ने बताया कि मामले का खुलासा मृतक अधिवक्ता गोरख प्रसाद ग्राम ककरासो और हत्यारी प्रेमिका रानी के मोबाइल के सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर हुआ है।

जिसके आधार पर छानबीन में गवाहों ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया और प्रेमिका ने भी पुलिस के समक्ष घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि अक्सर उनके घर अधिवक्ता आते थे।घटना के दिन 22 जुलाई की रात भी वे नशे की हालत मे थे।किसी बात को लेकर महिला की अधिवक्ता से बकझक हुई और ढकेला ढकेली में अधिवक्ता नशे की हालत में लकड़ी के चाचर से बने गेट और बकरी के खूंटा पर जा गिरा था।

जिससे वह चोटिल हो गया।भय के कारण उसने अपने भाई और बेटे की मदद से टेंपू द्वारा उन्हें सीएचसी सीयर पहुचा दिया।घटना के अगले दिन सुबह मे इसकी जानकारी गोरख प्रसाद के परिजनों को हुई तो अस्पताल पहुचे जहाँ घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने रेफर दिया था।परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए लेकर जाते समय उसकी मौत हो गई।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!