गणतंत्र दिवस अपडेट 26 जनवरी 2024 जनपद फिरोजाबाद ।
-
गणतंत्र दिवस अपडेट 26 जनवरी 2024 जनपद फिरोजाबाद ।
फिरोजाबाद आज 26 जनवरी 2024 को 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दिक्षित के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित परेड़ ग्राउण्ड में भव्य परेड़ एवं रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मा0 संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री जयवीर सिंह रहे । मुख्य परेड़ कमाण्डर की भूमिका में रहे क्षेत्राधिकारी लाइन / सदर श्री अमरीश कुमार मय परेड़ पुलिस टीम द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को सलामी दी गयी । मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गए । मुख्य अतिथि महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा परेड़ का निरीक्षण किया गया ।
तत्पश्चात प्रथम कमाण्डर परेड़ श्री अमरीश कुमार क्षेत्राधिकारी लाइन / सदर, द्वितिय परेड़ कमाण्डर प्रतिसार निरीक्षण पुलिस लाइन श्री सुरेन्द्र विक्रम सिंह, तृतीय परेड़ कमाण्डर उ0नि0 श्री प्रकाश चन्द्र के नेतृत्व में कुल 08 प्लाटून मुख्य अतिथि महोदय को टोलीवार सलामी देते हुए मंच के सामने से गुजरे एवं भव्य परेड़ मार्च का नजारा प्रस्तुत किया गया । जिसमें प्लाटून नं0-01 यातायात पुलिस टीम जिसके कमाण्डर उ0नि0 श्री मुनेन्द्र सिंह यादव, प्लाटून नं0-2 सशस्त्र पुलिस जिसके कमाण्डर उ0नि0 श्री आजाद सिंह, प्लाटून नं0-3 पुलिस कार्यालय जिसके कमाण्डर उ0नि0 श्री प्रशान्त माठा, प्लाटून नं0-4 पुलिस थानावार जिसके कमाण्डर उ0नि0 श्री राकेश कश्यप, प्लाटून नं0 -5 अभियोजन कार्यालय जिसके कमाण्डर उ0नि0 श्री प्रवीन कुमार, प्लाटून नं0 -6 महिला टोली जिसकी कमाण्डर उ0नि0 श्रीमती अलबीना पठान, प्लाटून नं0 -7 38वीं पीएसी जिसके कमाण्डर पीसी श्री दीवान सिंह एवं प्लाटून नं0-08 एनसीसी जिसके कमाण्डर श्री उपेन्द्र कुमार रहे । सभी प्लाटूनों द्वारा अपने अथक मेहनत एवं भव्य परेड़ से परेड़ ग्राउण्ड में उपस्थित समस्त दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया । परेड में मोटरसाइकिल दस्ता, डॉग स्कॉड दस्ता, फायर बिग्रेड दस्ता, डायल 112 एवं एम्बूलेंस भी उपस्थित रही । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गयी एवं मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अपने भाषण में सम्बोधन करते हुए गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत मुख्य बातों पर प्रकाश डाला गया ।
इसी क्रम में श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा सराहनीय सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए निम्लिखित अधिकारी / कर्मचारीगण को उत्कृष्ट / सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए ????????????
1-निरीक्षक श्री नरेन्द्र शर्मा प्रभारी सोशल मीडिया सेल फिरोजाबाद – उत्कृष्ट सेवा सम्मान ।
2-मु0आ0 श्री पवनेन्द्र कुमार अभियोजन कार्यालय फिरोजाबाद – सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह ।
3-मु0आ0 श्री रामकुमार थाना नारखी फिरोजाबाद – सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह ।
???????? उत्कृष्ट विवेचना हेतु श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा वर्ष 2023 के लिए नकद पुरूष्कार एवं प्रशस्ति पत्र के रूप में प्रभारी निरीक्षक बसईमौ0पुर श्री जसवीर सिंह को उत्कृष्ट विवेचना सम्मान एवं 25 हजार रूपये के नकद पुरूष्कार से सम्मानिक किया गया ।
1-मु0आ0 श्री खरग पुलिस लाइन को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया एवं उ0नि0 श्री जरीना बेगम एवं उ0नि0 श्री इन्द्रदेव को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किए जाने की घोषणा की गयी ।
इसी क्रम में मा0 जिला जल महोदय द्वारा समाज में मुख्य भूमिका निभाने वाले समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इसी क्रम में पुलिस लाइन स्थित परेड़ ग्राउण्ड में मुख्य अतिथि महोदय, मा0 जिला जज महोदय, जिलाधिकारी महोदय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय की उपस्थित में विभिन्न स्कुलों 1-श्री चैतन्य टैक्नों स्कूल, 2-सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, 3-सुदिती ग्लोबल अकेडमी, 4-सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, 5-आईवे इन्टरनेशनल स्कूल के छात्र / छात्राओं द्वारा भव्य सास्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया । जिसमें प्रथम स्थान आइवे इंटरनेशनल स्कूल, द्वितिय स्थान सुदिती ग्लोबल अकेडमी, तृतीय स्थान श्री चैतन्य टैक्नो स्कूल द्वारा प्राप्त किया गया ।
*तत्पश्चात परेड़ ग्राउण्ड में भव्य परेड़ का नजारा प्रस्तुत करने वाले प्लाटूनों में से 03 प्लाटूनों को प्लाटून नं0 -1 यातायात प्लाटून को प्रथम स्थान, प्लाटून नं0-6 महिला टोली को द्वितिय स्थान एवं प्लाटून नं0-8 एनसीसी को तृतिय स्थान प्राप्त हुआ । मुख्य अतिथि महोदय, जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए हौसलाफजाई की गयी ।