Baliya

खाता सं 1 से 300 तक के पर्चा 5 का फरसाटार पंचायत भवन में चकबंदी प्रक्रिया पूरी

हिन्द मोर्चा न्यूज़ तहसील रिपोर्टर ख़ालिद नफ़ीस बेल्थरारॊड बलिया

  • खाता सं 1 से 300 तक के पर्चा 5 का फरसाटार पंचायत भवन में चकबंदी प्रक्रिया पूरी

बेल्थरारोड (बलिया) क्षेत्र के फरसाटार गांव में चकबंदी प्रक्रिया को पूरा कराने के तहत पर्चा 5 को निस्तारित कराने को लेकर वृहस्पतिवार को सहायक चकबंदी अधिकारी मनोज कुमार पांडेय के अगुवाई में एक टीम काश्तकारों के साथ वैठक कर बारी बारी से काश्तकारों की बात को सुनने के बाद मौके पर उनकी समस्यायों को निस्तारित भी किया।

अधिवक्ता दिलरोज ने कहा कि पर्चा 5 के तहत की गई शिकायतों को लेकर उनके समाधान के लिए ग्रामीण स्तर पर पहुँची टीम ने अपने काम को पूरा किया जो भी काश्तकारों ने अपनी शिकायत दर्ज करायी थी उनका समाधान भी अधिकारियों के द्वारा किया गया।

इस मौके पर चकबंधी अधिकारी एसीएम राजेश कुमार सिंह,लेखपाल सतेंद्र यादव, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव,व अधिवक्ता दिलरोज अहमद,अधिवक्ता वकार अहमद,अधिवक्ता फैशल,नजम अहमद,अधिवक्ता आलम,असगर , अजहर हुसैन,सज्जाद अशरफ, दीनानाथ,श्रीराम,देवनाथ यादव,कैलाश मोहर्रम मुहर्रिर मथुरा राजभर आदि उपस्थित रहे।

NR लखनऊ एससी एसटी मंडलमंत्री अखिलेश चन्द्र गौतम का जलव, समाजवादी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता, बनाया करोङों की अवैध संपत्ति, रेलवे बोर्ड के नियम की उङायी धज्जियां

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!