उभांव थाना क्षेत्र के तेलमा जमालुद्दीन पुर गांव में एक यूवक ने लगाई फांसी
-
हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद
-
उभांव थाना क्षेत्र के तेलमा जमालुद्दीन पुर गांव उभांव थाना क्षेत्र के तेलमा जमालुद्दीन पुर गांव में एक यूवक ने लगाई फांसीमें एक यूवक ने लगाई फांसी
(बलिया) बेल्थरारोड। उभांव थाना क्षेत्र के तेलमा जमालुद्दीनपुर गांव में सोमवार की रात्रि पत्नी विवाद के बाद एक 32 वर्षीय युवक ने छत में लगे हुक के सहारे गले मे रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जीवन इहलीला समाप्त कर लिया। परिजनों को इसकी जानकारी मंगलवार के भोर में जब लगी कि कोई आहट नही मिला तो परिजन आवाज दिए तब भी नही जगा तो जंगले से देखा तो छत में लगे हुक के सहारे रस्सी से गले में फंदा लगा कर लटका हुआ है।
जीसकी सूचना तुरन्त उभांव पुलिस को दी गई। सूचना के बाद दल बल के साथ पहुँचे उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलमा जमालुद्दीनपुर गांव निवासी इन्द्रजीत यादव 32 वर्ष पुत्र स्व० बलिराम यादव शराब के नशे की हालत में सोमवार की रात्रि में लगभग साढ़े 12 बजे आये और पत्नी से तू तू मे मे करने लगे। विवाद के बाद पत्नी कमरे से बाहर सोने चली गयी। इसी बीच इन्द्रजीत यादव कमरे में सो गया।
मंगलवार के भोर में जब कोई आहट नही मिला तो परिजन आवाज दिए तब भी नही जगा तो जंगले से देखा तो छत में लगे हुक के सहारे रस्सी से गले में फंदा लगाकर लटका हुआ था जिसे देख परिजन आवाक रह गए। इसकी सूचना तुरन्त उभांव पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तत्काल उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव दलबल के साथ मौके पर पहुँचकर दरवाजा तोड़कर युवक के शव को नीचे उतरवाया और शव को कब्जे में लेकर कागजी कारवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। परिजनों के अनुसार इन्द्रजीत शराब के नशे का आदि था। इन्द्रजीत पान की दुकान चलाता था। इसके दो लड़का और दो लड़की है। इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा है।