Baliya

ईवीएम के बारे में फैलाई जारही अफवाह को विराम देने के लिए तहसीलदार ने वीबीपैट की दिखाई कार्य प्रणाली

  • हिंदमोर्चा न्यूज
    ईवीएम के बारे में फैलाई जारही अफवाह को विराम देने के लिए तहसीलदार ने वीबीपैट की दिखाई कार्य प्रणाली

(बलिया) बेल्थरारोड भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्थानीय तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार पंकज शाही ने मतदान के दौरान भ्रान्तियों को दूर कराने को लेकर वीबीपैट द्वारा मतदान करवाकर सभी को संतुष्ट कराने का प्रयास किया।

तहसील मुख्यालय पर बुधवार को तहसील में पधारे फरियादियों, विभिन्न राजनैतिक दलों एवं आम जनमानस से बैलट यूनिट के माध्यम से वोटिंग करवाकर संतुष्ट किया।
वहीं तहसीलदार पंकज शाही ने आमजन से कहा कि आगामी 25 जनवरी के बाद क्षेत्र में पड़ने वाले ग्रामों में कार्यक्रम निश्चित कर आमजन से वोटिंग करवाकर उन्हें दिखाने का कार्यक्रम चलाया जायेगा। मतदान के बाद वीबीपैट उन्हें संतुष्ट करेगा कि वोट देने वाले ने किस प्रत्याशी को वोट दिया है। उसका स्पष्ट संकेत सामने देखने को मिलेगा। इससे भ्रम की स्थिति साफ हो जायेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि वोटिंग मशीन संचालित करने के लिए कंट्रोल यूनिट द्वारा संचालित होगी। कंट्रोल यूनिट से ओके होने के बाद प्रत्याशियों की बैलेट यूनिट का बटन मनचाहा प्रत्याशी के सामने मतदाता दबाएगा और फिर वीबीपैट किसको वोट दिया गया उसे स्पष्ट रूप से दिखाएगा साथ पर्ची भी निकलेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!