Baliya

इकलौते भाई की निर्मम हत्या राखी बांधने से रहीं मैहरूम दो बहने

  • हिंदमोर्चा न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
  • इकलौते भाई की निर्मम हत्या राखी बांधने से रहीं मैहरूम दो बहने

(बलिया) थाना खेजूरी के करम्मर गांव में गृहप्रवेश की खुशी के साथ घर-परिवार में रक्षाबंधन को लेकर काफी उत्साह था। जहां दो बहने अपने इकलौते भाई को राखी बांधने की तैयारी में थी। लेकिन सभी तैयारी पे खुशियों को बदमाशों ने रक्षाबंधन से पहले ही तारोतार कर दिया। चाकू से गोदकर हुई इकलौते भाई की निर्मम हत्या से बहनें टूट गयी है। घर-परिवार में करुण-क्रंदन व चीत्कार मचा।

बलिया में चाकू से गोदकर छात्र की हत्या, तीन दिन में दूसरी वारदात से मचा हड़कम्प

मामला खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्मर गांव का है। गांव निवासी हरेराम पटेल की तीन संतानों में एक पुत्र बादल पटेल (21) व दो बेटियां वर्षा और काजल है। बादल मंगलवार की रात घर के बाहर सोया था, जबकि मां-मौसी व अन्य पारिवारिक सदस्य कुछ दूरी पर सोये थे। रात में बदमाशों ने बादल की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।

रक्षाबंधन से ठीक पहले इकलौते भाई की निर्मम हत्या से घर-परिवार में कोहराम मच गया है। मां-बहनों का रोते-रोते बुरा हाल है। खून से लथपथ भाई के शव से लिपट कर बहनों का पुकार सुन वहां मौजूद हर दिल सिसक रहा था। हत्याकांड की सूचना पर एसपी एस. आनंद व एएसपी डीपी तिवारी पुलिस टीम व फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंच गये है। जांच चल रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!