Baliya

आधुनिक नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण

  • हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद
  • आधुनिक नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण

(बलिया) बिल्थरारोड। सीयर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की योजना को लागू करने के लिए सरकार एवं जनता के बीच की हम कड़ी है। कायाकल्प के माध्यम से 90 प्रतिशत धन हम विद्यालयों के विकास के लिए खर्च करने के लिए निर्धारित किया है। कहा कि जीवन में सफलता का योग दान में माता-पिता के बाद गुरुजनों का स्थान है। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना हमारा प्रमुख उद्देश्य है। विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता रही है। क्षेत्र में कही भी विकास कार्य कराने की आवश्यकता पड़ेगी, वहाँ हम जनहित मे कार्य करने के लिए हमेशा तैयार रहेगें।

उन्होने कहा कि सरकारी आफिस तहसील, थाना, ब्लाक, विद्यालय जो दूसरों के लिए कार्य करते हैं और वहां बुनियादी सुविधाएं नही है तो उसे पूरा करना हमारा फर्ज है। और मैं क्रिया रुप में कर भी रहा हूं। कई अनेक कालेजों में शौचालय बनवाने का काम किया हूं। उन्होने कहा कि विद्युत के अभाव में 9 विद्यालयों में सोलर पैनल देने का काम किया है। और 11 विद्यालयों में रसोई घर नहीं था जिसे अति शीघ्र बनवाने जा रहा हूं।

खण्ड शिक्षा अधिकारी सीयर राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बीआरसी सीयर में सामुदायिक शौचालय की बहुत ही आवश्यकता थी जिसका निर्माण कराकर ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह द्वारा लोकार्पण किया गया। यहां प्रति वर्ष यहां प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह शौचालय सहयोगी सिद्ध होगा। कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में यह बहुत बड़ा कदम है। ब्लाक प्रमुख की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सोच है कि विद्यालयों में गरीबों के बच्चे प्राथमिक विद्यालयों पढ़ते है। यदि कोई बच्चा सफल होकर एक मुकाम कायम किया तो उसमें प्रमुख जी का भी विशेष योग दान माना जायेगा। अंत में उन्होने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित अध्यापकों की मांग पर बीआरसी परिसर में कम से कम 200 लोगों की बैठने के लिए एक बड़ा हाल एवं जर्जर बीआरसी हाल की मरम्मत करवाने के लिए ब्लाक प्रमुख सिंह ने भरोसा दिया। शिक्षक वर्ग की तरफ से कायाकल्प के माध्यम से न्याय पंचायत स्तर पर सभी 15 शंकुल कार्यालयों में एक-एक इन्वर्टर लगवाने का भी मांग किया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी सीयर कार्यालय परिसर में क्षेत्र पंचायत निधि से लगभग 12 लाख रुपये की लागत से बने आधुनिक नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण सोमवार को सीयर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने पूजन-अर्चन के साथ नारियल तोड़ शीलापट का अनावरण किया।

इस अवसर पर विनय सिंह, ओमप्रकाश सिंह, आनन्द सिंह छोटू, अभिषेक सिंह सोनू, सोनू सिंह, अध्यापक प्रभाकर तिवारी, देवेंद्र वर्मा, अवधेश चौरसिया, परशुराम यादव, विजय कुमार गौतम, जयप्रकाश यादव, जितेंद्र मौर्य, कृष्णानन्द सिंह, आलोक रंजन, अजित कुमार सिंह, सन्तोष यादव, हरिप्रभाव, सोहराब अहमद, अनिल सिंह, बजरंगी यादव, दिलीप कुशवाहा, रमेश कुमार सिंह, विवेक कुमार पटेल, प्रवीण कुमार पांडेय, रामप्रवेश, शीला, नीलम कन्नौजिया, नीलम सिंह, शमीम बानो, शमीम सिद्दीकी आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं संचालन नन्दलाल शर्मा ने किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!