Baliya

आजादी के जश्न में डूबा न्यू सेंट्रल पब्लिक अकैडमी

हिन्द मोर्चा न्यूज A.SAMAD रिपोर्टर

(बलिया)। बिल्थरा रोड के न्यू सेंट्रल पब्लिक अकैडमी में मंगलवार को बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद आजादी के जश्न में डूबे स्कूली बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

विद्यालय के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल के प्रांगण में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इसमें सब से पहले छोटे बच्चों ने ‘सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी’ पर परफॉर्म कर वहां मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद ए वतन आबाद रहे तू, जय हो… और वंदे मातरम जैसे कई देश भक्ति गीतों पर बच्चों ने डांस किया।

बच्चों के आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंचन ने मौजूद सभी लोगों को उत्साहित कर दिया। एनसीसी के जवानों एवं स्कूल ड्रम की धुनों के बीच मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बेल्थरा रोड नायब तहसीलदार दीपक सिंह के साथ पूर्व राज्य मंत्री छट्ठू राम रहें। कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों एवं दर्शकों ने भी तालियां बजा कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

वहीं, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम प्रसाद ने बच्चों और अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारा भविष्य बच्चों के हाथों में है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें आजादी दिलाई, जिसे हमें बरकरार रखना है। एक अच्छा नागरिक बन कर देश हित में हमेशा आगे बढ़ते रहें।

विद्यालय के प्रबंधक श्री सतीश दुबे ने कहा कि मेरी और मेरे स्कूल कोशिश है कि बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाना जाए। पढ़ाई जरूरी है लेकिन उससे पहले जरूरी है एक अच्छा इंसान बनना। हम जो भी कार्यक्रम करते हैं, उसमें कोशिश करते हैं कि समाज को एक संदेश मिले। आज भी हमारे बच्चों ने सोशल मीडिया ऐडिक्ट ना होने का संदेश दिया।

ग्लोबल वार्मिंग आज हमारे समाज का ज्वलंत मुद्दा है। हमारी कोशिश है कि हम कैसे इसको रोके और कैसे उसको कम करें। हम आज के दिन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। कार्यक्रम में मुंशी प्रेमचंद की रचना ‘नमक का दरोगा’ का नाट्य रूपांतरण भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशाल मद्धेशिया एवं उदित राज मद्धेशिया का सराहनीय प्रयास रहा। कार्यक्रम का संचालन आनंद श्रीवास्तव एवं मोहम्मद ज़ीशान ने किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के अमर प्रताप सिंह,तेजप्रताप सिंह, सत्येन्द्र मौर्य, दीपक पण्डित, मनोज पांडेय, जयेंद्र पाण्डेय, मुकेश पांडे, बब्लू कुमार, सूजीत गुप्ता, राकेश जायसवाल, राजीव गुप्ता, रवि चौबे, कमलेश शर्मा, रूमिता शर्मा, संध्या सिंह, अंजू,नेहा, नेहा निसाद ,प्रगति, रौनक परवीन, आंचल, सुष्मिता, सुप्रिया,साबिहा, इशरत,सृजन, आशिया ,अन्नू नीलम एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थिति रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!