Baliya

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, दूसरा झुलसा

  • हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद
  • आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, दूसरा झुलसा

बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा थाना के आरीपुर सरयां गांव में शनिवार को तेज आवाज के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मुन्ना पासवान (43) की मौत हो गई। जबकि लक्ष्मी चौहान (52) झुलस गए।आरीपुर सरयां गांव में मचा कोहराम, पहुंचे प्रधान और ग्रामीण
जिससे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

झुलसे लक्ष्मी चौहान का पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के समय दोनों अपने अपने खेत में सोहनी कर रहे थे। इस बीच तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे मुन्ना पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लक्ष्मी चौहान बुरी तरह से झुलस गए.

जिसे उपचार के लिए नगरा अस्पताल ले जाया गया। इधर मृतक की पत्नी, दो पुत्र, दो पुत्री समेत सभी के मातमी चित्कार से परिजनों में कोहराम मच गया और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। भीमपुरा थाना प्रभारी शत्रुघन कुमार,प्रधान प्रतिनिधि भरत सिंह, आशुतोष सिंह भुआल, लेखपाल और राजस्व अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और आवश्यक कार्रवाई तेज कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!