Baliya
अवैध गांजे सहित तीन महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अवैध गांजे सहित तीन महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
टूंडला।बुधवार को केडी होटल के पास सर्विस रोड के किनारे स्थित खाली ग्राउंड से तीन महिलाएं निवासीगण नगला खुशहाली भोगीपुरा थाना शाहगंज आगरा को अलग अलग तीन पैकेट अवैध गाँजा कुल वजन करीब 1 किलो 940 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया है।
उक्त महिलाओं ने पूंछतांछ में बताया है कि हमारी मराठा बस्ती की अधिकांश महिलाएं और हम मेला,मंदिर,बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन,मंगल बाजार, बस,टैंपो में बैठे लोगों आदि भीड़भाड़ वाली जगहो से महिलाओं के साथ चैन कटिंग व पर्स चोरी की घटनाएं करती है। साथ ही अधिक रुपया कमाने के लिए रास्ते चलते या मेलो आदि में चिलम पीने वालों लोगो को गांजे की पुड़िया बनाकर भी बेचती हैं।बरामदगी के आधार पर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट में विधिक कार्रवाई की जा रही है।