Baliya

अर्ध मुंडन व बेड़ियां डालकर भिक्षा नहीं शिक्षा चाहिए निकाली गई यात्रा

  • हिन्द मोर्चा न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
  • अर्ध मुंडन व बेड़ियां डालकर भिक्षा नहीं शिक्षा चाहिए निकाली गई यात्रा
  • (बलिया) भिक्षा नहीं शिक्षा चाहिए यात्रा निकालकर अमर शहीदों को नमन करते हुऐ बैरिया तहसील मोड़ से शहीद स्मारक तक आज शुक्रवार को समय 10:30 बजे दिन में शिक्षा यात्रा निकाली गई।
  • बताते चलें की शिक्षा एक समान के संयोजक राधेश्याम यादव ने अर्ध मुंडन व बेड़ियां डाल कर पूर्व – वर्तमान सांसद व विधायक से प्रमुख मांग की है।

1. शिक्षा एक समान हो
2. पूर्व व वर्तमान सांसद व विधायक अपने बच्चों की तरह वोट देने वाले के बच्चों को पढ़ने की व्यवस्था करें नहीं तो सरकारी सुविधा छोड़ें

कहा कि एक देश में दो तरह की शिक्षा व्यवस्था क्यों सरकारी स्कूलों में सिर्फ किसान मजदूर ,रिक्शा चालक, ठेला चालक ,और फुटपाथ पर रहने वाले का बच्चा पढ़ेगा और प्राइवेट स्कूलों में नेता अधिकारी अमीर का बच्चा पढेगा ऐसा क्यों? कहा की संसद में एक बिल लाकर शिक्षा एक समान की व्यवस्था करें जैसे प्रधानमंत्री का बेटा और प्रधानमंत्री के घर में झाड़ू पोछा करने वाले का बेटा जब एक साथ एक ही स्कूल में पड़ेगा तभी देश का विकास होगा आज हमारे प्रदेश व देश की सरकारी शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने पढ़ाने की व्यवस्था गिर चुकी है.

इसके पीछे सारा दोष हमारे चुने गए जनप्रतिनिधियों का है पद पाते ही उनका अस्तर अचानक बढ़ जाता है वह अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए प्राइवेट वह मांगे विद्यालयों में यहां तक कि विदेशों में भेजते हैं जबकि आज देशवासियों जिसमें सबसे ज्यादा मध्यम, निम्नआय वर्ग, गरीब वर्ग के लोग अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में ही पढ़ाते हैं जहां शिक्षा व्यवस्था दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है अंग्रेजों के शासन काल में हमारे देश के महापुरुषों ने आजादी के लिए सबसे पहले शिक्षा को जरूरी समझा और आज देश में दो तरह की शिक्षा व्यवस्था चल रही है जरूरत यह है,

कि सबसे पहले चुने हुए जनप्रतिनिधि अपने बच्चों अपने आश्रितों को सरकारी विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजें जब यह लोग अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से पढ़ने के लिए भेजेंगे तो वहां की समस्या को समझेंगे इस समस्या को सुधार करने का प्रयास करने को लेकर समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में आज शुक्रवार को 10:30 बजे से यात्रा निकाल कर अपने संबोधन में 6 बिंदू को सामने रखते हुए कहा कि

1. शिक्षा एक समान हो के लिए 4000 किलोमीटर साइकिल यात्रा निकाल चुका हूं
2. माननीय प्रधानमंत्री जी का घेराव करने पर गिरफ्तारी हो चुकी है
3. पटना बिहार, लखनऊ उत्तर प्रदेश ,हावड़ा पश्चिम बंगाल ,भोपाल व महाराष्ट्र मुख्यमंत्री का घेराव करने में गिरफ्तारी हो चुकी है
4.10 दिसंबर 2018 को बाबा रामदेव की आवास हरिद्वार उत्तराखंड से प्रधानमंत्री कार्यालय तक दंडवत मार्च किया
5.बनारस से नई दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय तक पैदल यात्रा कर चुका हूं
6.जयप्रकाश नगर सिताबदियारा से नई दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय तक साइकिल यात्रा किया

इस अवसर पर राधेश्याम यादव, नीति प्रकाश सिंह, प्रोफेसर सुभाष सिंह, सोनू श्रीवास्तव, राहुल यादव,राजेश केसरी,दलसिंह,स्वामीनाथ यादव,रवि, श्रीराम, सुजीत पासवान, अमित, चंदन सुशील यादव,कृष्णा आदि रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!