Baliya

हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद बिल्थरा रोड

  • हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद बिल्थरा रोड
  • कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व श्रद्धा के साथ निकाला ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस

(बलिया) बिल्थरा रोड महावीरी झंडा जुलूस की झांकी में देश के प्रधान मंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री की प्रतिमा रही आकर्षक का केंद्र।बताते चलें कि धूप छाव व उमस भरी गर्मी बीच निकली शोभा यात्रा का दर्शन करने के लिए लोगों का हुजूम उमड पड़ा।

शोभायात्रा को शांभवी धाम पीठाधिश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज,बैरिया विधायक जय प्रकाश अंचल,पूर्व सांसद बब्बन राजभर,पूर्व मंत्री छठू राम,नगर चेयर मैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता व उत्कर्ष सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।

हाथी,घोड़ा,ऊट और गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा मे सबसे आगे गगन चुम्भी बास मे लगी पतकाये लहरा रही थी।पारम्परिक लोक नृत्य और गीत संगीत की धूम रही।श्री हनुमान जी की झांकी भी अपने आप में आकर्षण रही।जुलुस वाले मार्ग पर श्रद्धांलुओ का ताता लगा रहा।देवी देवताओं के अलावे विभिन्न थीमो पर आधारित मनोरम झाकियों ने मन मोह लिया।

बलिया,देवरिया,वाराणसी व अन्य स्थानों के महावीरी अखाड़ों के जंबाब खिलाडियो के हैरतअंगेज करनामें देख लोग रोमांचित हो गए।मानस मंदिर एवं यूनाइटेड क्लब के परिसर से अपने निर्धारित समय से निकली शोभायात्रा मे लोक नृत्य,धोबऊ नृत्य,गोड़ऊ नृत्य ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।डीजे और आर्केष्टा की धुन पर युवाओं की टोली समा बाध रही थी।इस दौरान पाश्चात्य धून पर युवाओं ने जमके ठुमके लगाए।

यूनाइटेड क्लब और मानस मंदिर के प्रांगण से प्रारम्भ होकर शोभायात्रा मुख्य मार्ग होते हुए पुलिस चौकी,चरण सिंह तिराहे, बस स्टेशन,नगर पंचायत कार्यालय,श्याम सुंदरी गली,रामलीला मैदान आदि विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया। जुलुस वाले रास्ते के घरों की छतो पर शोभायात्रा देखने के लिए लोगों की भीड़ रही।

इस दौरान विभिन्न समाजसेवी संस्थाओ ने स्टाल लगा लोगों को शरबत पिलाकर प्यास बुझाई वहीं बिल्थरारोड जामा मस्जिद के सामने सभासद सद्दाम सहित मुस्लिम समाज सेवी लोगों ने जुलूस में आए श्रधालुओं को शरबत पीला कर गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश की।जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लगभग 22 थानों की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर यूनाइटेड क्लब के अध्यक्ष सन्नी जायसवाल, दुर्गा प्रसाद मधुलाला और मानस मंदिर के अध्यक्ष भोला जायसवाल के अलावा प्रशांत कुमार मंटू, सुनील कुमार टिंकू, पवन मित्तल, डॉ हरि प्रकाश गुप्ता, विनोद कुमार पप्पू, भाजपा नेता देवेंद्र गुप्ता, पंकज मोदी, मंटू मल्ल, सुशील वर्मा, बलराम जायसवाल, सरदार महेंद्र सिंह, टनटन, बैजनाथ प्रसाद साहू, अमित जायसवाल, शिवकुमार जायसवाल, अंगद मोदनवाल, दीनानाथ वर्मा, जितेंद्र प्रजापति, हरिश्चंद्र, राजकुमार, अनूप कुमार, सतीश वर्मा, भोलू जायसवाल, बजरंगी सोनी, नीरज तिवारी, सोनू मोदनवाल, बजरंगी मद्धेशिया, अजय जायसवाल, गुड्डू, मनीष जायसवाल, अमरचंद गुप्ता , रतन जायसवाल, पुनीत गुप्ता, सुधीर मौर्य, पिक्की वर्मा, विपिन मिश्रा, संतोष बड़े, मल्लू जायसवाल, चुन्नू गुप्ता, मनोज गुप्ता, मुन्ना, कृष्णाजी व राजू जायसवाल आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!