Baliya

सदन में सांसद रमेश विधुड़ी ने लोकतंत्र के मंदिर संसद की गरीमा को तारतार किया

  • हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर
  • सदन में सांसद रमेश विधुड़ी ने लोकतंत्र के मंदिर संसद की गरीमा को तारतार किया
    प्रदेश सचिव सपा अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश

(बलिया) बिल्थरा रोड अमानुल हक़ अब्बासी (एडवोकेट) प्रदेश सचिव सपा अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश व वरिष्ठ उपाध्यक्ष तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन बेल्थरा रोड ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि देश की नयी संसद मे चन्द्रयान के चांद पर सफल लैंडिंग को लेकर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रमेश विधुड़ी द्वारा मुस्लिम सांसद कुंवर दानिश अली को आतंकवादी उग्रवादी कटुआ कहकर और गाली देकर जिस तरह से अपमानित किया गया यह लोकतंत्र के मंदिर संसद की गरीमा को तारतार करता है अब्बासी ने कहा कि भाजपा के चरित्र को उजागर करता है कि यह कितने संसकारी लोग हैं साथ ही यह भी साबित करता है कि भारत मे मुसलमानों की क्या स्थिति है

अब्बासी ने कहा कि आज न तो मुसलमान सदन मे सुरक्षित है न ही सड़क पर ही सुरक्षित है जब एक सांसद के साथ इस तरह का रवैया सदन के अंदर हो रहा है तो आम मुसलमानों के साथ इस सरकार में क्या होता होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कहा कि आज देश का मुसलमान खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है भाजपा सरकार मुसलमानों को लेकर संवेदनहीन बनी हुई है और इस सरकार में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास जैसा नारा सिर्फ दिखावा रह गया है।

उन्होंने कहा कि इस सरकार मे मुसलमान किसान नौजवान वकील पत्रकार सबके सब भयभीत है भाजपा के अंदर अगर थोड़ी सी भी नैतिकता बची हुई है तो उसे स्वयं अपने असभ्य सांसद रमेश विधुड़ी की संसद सदस्यता को रद्द करने की पहल करनी चाहिए और तत्काल पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए। कहा यह घटना कोई मामूली घटना नही है बल्कि एक समुदाय विशेष का भी अपमान है इस घटना की जितनी भी मज़म्मत की जाय वह कम है।देश की जनता सब देख रही है और आने वाले दिनों में भाजपा को इसका माकूल जवाब भी देगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!