Baliya

विडीयो मधुछन्दा सिंह व उभांव थाना प्रभारी डीके श्रीवास्तव द्धारा नव निर्वाचित सभापति और उपसभापति को प्रमाणपत्र दिया गया।

  • हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद
  • विडीयो मधुछन्दा सिंह व उभांव थाना प्रभारी डीके श्रीवास्तव द्धारा नव निर्वाचित सभापति और उपसभापति को प्रमाणपत्र दिया गया।

(बलिया) बिल्थरारोड। पूरे जनपद में सहकारी समितियों के सभापति/ अध्यक्ष पद के लिए हुए गुरुवार को चुनाव के क्रम में बहुद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बी-पैक्स चौकियां इमिलिया से कालिंदी सिंह पत्नी पुर्व सभापति चन्द्रप्रताप सिंह विशेन निवासी हल्दिरामपुर ने लगातार दूसरी बार जीत का परचम लहराते हुए निर्विरोध सभापति पद पर कब्जा किया।

वही माधुरी देवी पत्नी रामऔतार निवासी मझौवा चकिया ने पहली बार मे ही डेलीगेट और उपसभापति पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई। निर्वाचन के उपरांत खण्ड विकास अधिकारी सीयर मधुछन्दा सिंह व इंस्पेक्टर उभांव डीके श्रीवास्तव ने नव निर्वाचित सभापति और उपसभापति को प्रमाणपत्र दिया।

इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी अविनाश गुप्ता, समिति सचिव रामजन्म यादव, पूर्व अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विशेन, पूर्व ग्रामप्रधान उभांव संजय यादव, ग्रामप्रधान चौकियां उमेश चौरसिया, सुबास यादव, समिति के संचालक सदस्य चंपा देवी, आरती देवी, पार्वती देवी, अनूप यादव , पारस यादव , राममिलन आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!