Baliya

राष्ट्रीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में उत्तर प्रदेश ने पश्चिम बंगाल की टीम को 2-1 से हराकर बना विजेता

नदीम अहमद पत्रकार हिंदमोर्चा न्यूज चैनल मऊ उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में उत्तर प्रदेश ने पश्चिम बंगाल की टीम को 2-1 से हराकर बना विजेता

जिला क्रीड़ाधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल ने बताया कि दिनांक 05 सितम्बर 2023 भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित जूनियर बालक फुटबाल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आज उत्तर प्रदेश एवं पंश्चिम बंगाल के मध्य फाइनल मैच खेला गया, जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने रोमाचंक मुकाबले में पंश्चिम बंगाल को 2-1 के अन्तर से पराजित कर दिया एवं विजेता होने का गौरव हासिल किया।

मैच के प्रथम हाफ में निरंजन जंग शाही ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाया। प्रथम हाफ तक यही स्कोर रहा। द्वितीय हाफ में पंश्चिम बंगाल ने एक गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद कार्नर पर कुलदीप ने गोल कर उत्तर प्रदेश को बढत दिला दी। मैच के अंत तक यही स्कोर रहा। उत्तर प्रदेश की फुटबाल टीम की ओर से जनपद मऊ के तीन खिलाड़ी नदीम, शाहवेज एवं आयुश राजभर खेल रहे है।

उत्तर प्रदेश की जूनियर बालक फुटबाल टीम प्रशिक्षक मुकेश कुमार सब्बरवाल, मैनेजर मिर्जा शब्बीर बेग एवं इरफान जमा खान के नेतृत्व में प्रतिभाग कर रही हैें। उत्तर प्रदेश की फुटबाल टीम के फाइनल में विेजेता होने पर जनपद के खिलाड़ियो में हर्ष व्याप्त है। उत्तर प्रदेश की टीम के विजेता होने पर उत्तर पद्रेश फुटबाल संघ के अध्यक्ष अरविन्द मेनन एवं अवैतनिक सचिव मुहम्मद शाहिद द्वारा तथा आनन्द सिंह सचिव जिला ओलम्पिक संघ, हाजी मुनौवर सचिव जिला फुटबाल संघ, ओमेन्द्र सिंह संयुक्त सचिव यू.पी. हॉकी समस्त जिला खेल संघों के पदाधिकारीगण, स्टेडियम के प्रशिक्षक राजीव कुमार जायसवाल, अखिलेष कुमार खरवार, जैनुल आबदीन, मोईन अली, मनोज यादव, रीमा यादव संगीता सिंह सहित जनपद के खेल प्रेमियों ने टीम को बधाई दी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!