Baliya

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिवंगत पत्रकार हरिलाल के परिजनों को दिलाया हरसम्भव मदद का भरोसा

  • हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिवंगत पत्रकार हरिलाल के परिजनों को दिलाया हरसम्भव मदद का भरोसा

बेल्थरारोड (बलिया)। गत दिनों महवीरी जूलूस के अवसर पर डीजे की आवाज से हार्टअटैक के चलते दिवंगत हुए पत्रकार हरिलाल प्रसाद के यहां जाकर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने परिजनों के घर पहुंचकर उनको भरोसा दिलाया कि संगठन हर सुख दुख में उनके साथ है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय हरीलाल के अबोध पुत्र व पुत्री की बेहतरीन शिक्षा में वे मदद करेंगे।

इस अवसर पर संगठन के जिला प्रभारी अरविंद कुमार यादव, तहसील अध्यक्ष पुनीत कुमार गुप्ता, अशोक जायसवाल, रविन्द्र नाथ, जिला मीडिया प्रभारी शब्बीर अहमद, घनश्याम शर्मा, संजीव उर्फ बाबा, ओपी सिंह, राधेश्याम माली, जवाहर लाल गुप्ता आदि मौजूद रहें। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन की बेल्थरारोड इकाई की सराहना की।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!