मनियर पुलिस ने एक ट्रक ड्राईवर को गांजा के साथ पकड़ा जबकि दो भागने में रहे सफल
-
हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर
मनियर पुलिस ने एक ट्रक ड्राईवर को गांजा के साथ पकड़ा जबकि दो भागने में रहे सफल
थाना मनियर बलिया पुलिस द्वारा एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 3 बण्डल में कुल 32 किलो 500 ग्राम गांजा, एक वाहन ट्रक UP 65 BT 8150 व एक स्विफ्ट डिजायर कार UP 60 AN 0035 बरामद।
पुलिस अधीक्षक बलिया एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह एस.एन वैस व थानाध्यक्ष मनियर मंतोष सिंह के नेतृत्व में थाना मनियर पुलिस को मिली सफलता ।
बतादें कि आज दिनांक 23.11.2023 को थानाध्यक्ष मनियर श्री मंतोष सिंह मय फोर्स व उ0नि0 बलजीत प्रसाद भारद्वाज मय फोर्स द्वारा मुखविर की सूचना पर अभियुक्त राजकुमार प्रजापति पुत्र काशीनाथ प्रजापति निवासी उमरहा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 48 वर्ष ट्रक चालक को बहदुरा पुल के पास से समय करीब सायं 00.20 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । मनियर पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी सूचना पर दबिस के दौरान स्विफ्ट डिजायर का चालक पुलिस देखकर स्विफ्ट डिजायर कार को तेजी से लेकर भागने लगा कि बहादुरा के पास कार पेड़ से टकरा गयी, जिसमें बैठे दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । ट्रक चालक राजकुमार प्रजापति उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया व ट्रक तथा स्विफ्ट कार से कुल 03 बण्डल में कुल 32 किग्रा 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ । इस संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय सुपुर्द किया गया।