Baliya

बेल्थरा रोड GMAM इंटर कॉलेज खेल मैदान में अंडर 14 व 19 फुटबॉल प्रतियोगिता

हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद

बेल्थरारोड स्थित जीएमएएम इंटर कॉलेज के खेल मैदान में बुधवार को 67वीं मंडलीय विद्यालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बलिया जनपद के साथ ही मऊ व आजमगढ़ जिले के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बलिया व मऊ के बीच हुए अंडर 14 फुटबॉल मैच में मऊ ने बाजी मार ली। प्रतियोगिता में अंडर 14 व 19 के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया।

बेल्थरारोड के जीएमएएम इंटर कॉलेज में चल रहे मंडल स्तरीय 67वीं विद्यालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मऊ की अंडर 14 टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। मऊ की अंडर 14 फुटबॉल टीम ने जहां प्रथम मैच में बलिया की टीम को 1-0 से वहीं आजमगढ़ से हुए रोचक मुकाबले में भी उसे 1-0 से मात देकर शानदार प्रदर्शन किया। अंडर 19 की मऊ व बलिया टीम में हुई भिड़ंत में रोमांचक मैच देखने को मिला। इस मैच में दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर 2-2 गोल किया। इस प्रकार यह मुकाबला बराबरी पर छूटा।

जीएमएएम इंटर कॉलेज में आयोजित इस प्रतियोगिता के सम्बन्ध में जीएमएएम इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षक व जिले के पूर्व क्रीड़ा सचिव दानिश मोहसिन ने बताया कि यह मंडलीय स्तर की प्रतियोगिता है। उक्त प्रतियोगिता में आजमगढ़, बलिया व मऊ की फुटबॉल की अंडर 14 व अंडर 19 का मैच हो रहा है।

इस प्रतियोगिता से हमारा लक्ष्य है मंडल की एक अच्छी टीम का चयन करना है। जो आगे चलकर प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग कर सके। इसके पूर्व जीएमएएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मो. मोबीन ने ज़िला फुटबॉल सचिव अरविन्द कुमार, श्याम सुन्दरी बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या मीरा सिंह व क्रीड़ा सचिव बलिया दिनेश प्रसाद के साथ खिलाड़ियों से परिचय कर खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।

इस मौके पर निर्णायक मंडल के मकसूद, ज्ञयासुद्दीन, अमर नाथ मौर्या के अलावा शारीरिक शिक्षक बंशी बाज़ार इंटर कॉलेज नवानगर के सत्य प्रकाश, इंटर कॉलेज संदवा पुर के शशि प्रकाश रॉय, करिश्मा, गीता, शिल्पी वर्मा, जय प्रकाश, सन्नी जायसवाल,अंकित ठाकुर, आमिर शमशाद प्रवक्ता जीएमएएम इंटर कॉलेज, अजीत सिंह, साद अब्दुल्ला, जमीउद्दीन खान, शाहनवाज अहमद,
दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!