बिचौलिए एवं सम्बन्धित अधिकारियों की मिली भगत से किसानों के हक का लूट खसोट का खेल जारी सीयर ब्लॉक प्रमुख
-
हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद
-
बिचौलिए एवं सम्बन्धित अधिकारियों की मिली भगत से किसानों के हक का लूट खसोट का खेल जारी सीयर ब्लॉक प्रमुख
बेल्थरारोड। ब्लाक प्रमुख सीयर आलोक कुमार सिंह ने कहा है कि बलिया में धान खरीद मामले में ब्यापक पैमाने पर मिल मालिक, बिचौलिए एवं सम्बन्धित अधिकारियों की मिली भगत से किसानों के हक का लूट खसोट का खेल जारी है। इस कार्य में कौन अधिकारी शामिल नही है, यह कहना मुश्किल है। इसके चलते सरकार की ओर से निर्गत पालिसी की जहां खुली अवहेलना होने लगी है, वहीं निर्धारित मूल्य की कीमत से विशेषकर छोटे तथा मझोले किसान लाभान्वित होने से बंचित होने लगे हैं। उन्होने ने कहा है कि अब तक हुयी धान खरीद की जांच शासन स्तर से किसी आईएएस अधिकारी की देख रेख में गठित जांच टीम के द्वारा करा दी जाती, तो वास्तविक घोटाले व लूट खसोट की तस्बीर साफ ही नही हो जाती, बल्कि इसमें शामिल अधिकारियों के चेहरे भी बेनकाब हो जाते। उन्होंने हर क्रय केन्द्र पर खरीद में पार दर्शिता लाने हेतु सीसी टीवी कैमरा भी खरीद के दौरान तत्काल लगानें की मांग की है।
ब्लाक प्रमुख सिंह ने कहा है कि सरकार ने प्रत्येक धान क्रय केन्द्रों पर घान क्रय किये जाने का आदेश दे रखा है। प्रत्येक केन्द्रों पर ठेकेदारों के माध्यम से धान की सफाई करने, सरकारी बोरो में पैक करने तथा उसकी तौल कराने के लिए लगाये गये हैं। इतना ही नहीं प्रत्येक धान क्रय केन्द्र से मिल तक खरीद धान को भेजने के लिए जीपीएस सिस्टम से लैस ट्रक पर लोड करके उसे मिल तक पहुंचाने की ब्यवस्था है। सरकार की नीति के अनुसार इस कार्य में लगे मजदूरों का भुगतान ठेकेदार द्वारा उनके बैंक खाते में किया जाना है। किन्तु शासन की मंशा के अनुरुप ऐसा कार्य अनुमानित 90 प्रतिशत धान क्रय केन्द्रों पर नही किया गया है। और व्यापक पैमाने पर लूट खसोट का खेल खेला जा रहा है।
ब्लाक प्रमुख सिंह ने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकृष्ट कर बलिया जिला में धान खरीद की जांच शासन स्तर से किसी नव नियुक्त आईएएस अधिकारी की देख रेख में गठित जांच टीम के द्वारा करवाने की मांग की है।