Baliya

बलिया में विश्व उर्दू दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम 26 नवम्बर को :

  • हिंदमोर्चा न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
  • बलिया में विश्व उर्दू दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम 26 नवम्बर को :

बलिया 25 नवम्बर। विश्व उर्दू दिवस के उपलक्ष्य में गोष्ठी एवं जलसा -ए -आम का आयोजनअंजुमन तरक़्क़ी उर्दू बलिया के तत्वाधान में दिनाँक 26 नवम्बर 2023 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे गड़वार रोड स्थित शमा पब्लिक स्कूल उमरगंज के प्रांगण में किया गया है । इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री रमेश सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया व विशिष्ट अतिथि जनाब डॉ ओमैर मंज़र अस्सिस्टेंट प्रोफेसर मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय लखनऊ कैम्पस लखनऊ, जनाब मुo फहीम कुरैशी सीoओo रसड़ा, जनाब नेमतुल्लाह साहब प्रधानाचार्य राजकीय सिटी इंटर कॉलेज ग़ाज़ीपुर, जनाब मौलाना सऊदुल हसन सिद्दीकी नदवी, जनाब खालिद अमीर प्रधानाचार्य एमoएoएचo कॉलेज ग़ाज़ीपुर, डॉ शकील अहमद मऊ व डॉo अय्यूब खान देवरिया हैं।

इसके अतिरिक्त डॉ0 मसऊद साहब गाजीपुर, शाइस्ता अंजुम प्रवक्ता डाइट, शशि प्रेम देव प्रधानाचार्य कुँवर सिंह इंटर कॉलेज बलिया, जावेद अख्तर, जनाब मुo आरिफ, साजिदा खातून, रणजीत सिंह एडवोकेट व मधुसूदन श्रीवास्तव एडवोकेट आदि अपना मकाला/ विचार प्रस्तुत करेंगे।
इस अवसर पर उर्दू एकादमी लखनऊ द्वारा स्वीकृत फ्री उर्दू कोचिंग के छात्र/छात्राओं द्वारा भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।अंजुमन के सदर नूरुल हुदा लारी व सेक्रेटरी डॉo अब्दुल अव्वल ने सभी उर्दू प्रेमियों से कार्यक्रम में शिरकत की अपील की है।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!