Baliya

बलिया बिल्थरा रोड क्षेत्र में छठ पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

  • हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर
  • बलिया बिल्थरा रोड क्षेत्र में छठ पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

जनपद बलिया बेल्थरा रोड क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से छठ पर्व मनाया गया वहीं ग्राम फरसाटार के कुटी स्थान पे छठ पर्व को श्रद्धालुओं ने मनाया वहीं मेले में तरह तरह के स्वादीष्ट व्यंजन गुब्बारे, पटाखे, का नज़ारा देखा गया।
ग्राम फरसाटार की माता बहने अपनी मन्नत पूरी करने के लिए घर से छठी मईया की मधुर गीत गुनगुनाते हुए अपने अपने स्थानों पर पहुंच कर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नियम अनुसार छठ पर्व की पुजा अर्चना की।
श्रद्धालुओं का कहना है कि छठ पूजा का चलन उस वक्त से चला आ रहा है जब मुग्दल ऋषि ने रामजी और माता सीता को यज्ञ के लिए अपने आश्रम में बुलाया. मुग्दल ऋषि के कहने पर माता सीता ने कार्तिक शुक्ल की षष्ठी तिथि को सूर्यदेव की उपासना की और व्रत रखे। इसके बाद माता सीता और रामजी दोनों ने पूरे छह दिनों तक मुग्दल ऋषि के आश्रम में रहकर पूजा-पाठ किए. इसलिए छठ पर्व की शुरुआत रामायण काल से मानी जाती है।
अक्सर देखा जाता रहा है कि छठ पूजा के अवसर पर लोग भारत में कहीं भी होते हैं या भारत से बाहर किसी मुल्क में जैसे ही छठ पर्व आता है सभी अपने परिवार के साथ इस पर्व को मनाते हैं।

छठ पूजा के अवसर पर पूजारी उमा बाबा, पवन माली, विजय सोनी, समीर मौर्या, पवन कुमार वर्मा, सोनू बर्नवाल, बीर बहादुर पूर्व प्रधान, अनूप पुष्पक, रघु बाबा, चंदन वर्मा, कमलेश मिश्रा, अनिल राजभर, बलबीर यादव, अनिल सोनी, मनीष गुप्ता, सरल बाबा, राजा, मनोज, एवं सभी ग्राम वासी उपस्थिति रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!