पीआरवी 4W/3074 की चपलता व फुर्ती ने एक अप्रिय घटना को होने से रोका
हिंदमोर्चा न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
-
पीआरवी 4W/3074 की चपलता व फुर्ती ने एक अप्रिय घटना को होने से रोका
(बलिया) पीआरवी 4W/3074 थाना रेवती जनपद-बलिया में कार्यरत थे कि सूचना मिली की एक अभियुक्त पेट्रोल पम्प पर फायर करने का प्रयास कर रहा है। तभी समय लगभग शाम 8.00 बजे हे0का0 विनोद मौर्या व होमगार्ड चालक रिपुन्जय सिंह तत्काल मौके पर पहुंच कर अभियुक्त को धर दबोचा।
पीआरवी 4W/3074 पे तैनात सिपाही द्धारा बताया जा रहा है कि कॉलर हरिहर साहनी पुत्र जगदीश साहनी साकिन – मून छपरा थाना- रेवती ने सूचना दिया की, सन्तन नाम का एक व्यक्ति पेट्रोल पम्प पर फायर करने का प्रयास कर रहा है। सूचना मिलते ही पीआरवी अपने निर्धारित प्वाइंट पर चल रही थी।
पुलिस का दावा है कि इवेंट नं0-P15122305624 सूचना प्राप्त हुआ। तभी पीआरवी तत्काल मात्र 01 मिनट में ही मौके पर पहुँच कर उस संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। जिसे नियमानुसार उसकी जामा तलशी ली गई, तो उसके कब्जे से एक 315 बोर का नाजायज कट्टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । उस व्यक्ति को पकड़ कर नाजायज कट्टा व कारतूस के साथ विधिक कार्यवाही हेतु थाना रेवती को सुपुर्द किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-443/23 धारा 3/25 आर्मस एक्ट दर्ज किया गया है । इस प्रकार पीआरवी 4W/3074 की चपलता व फुर्ती ने एक अप्रिय घटना को होने से रोका । पीआरवी का यह कृत्य सराहनीय है ।