पत्रकार की असामायिक निधन
-
हिंदमोर्चा टीम बिल्थरा रोड बलिया
-
पत्रकार की असामायिक निधन
बलिया (बिल्थरारोड)।अपनी निजी सोशल साइट पर खबरों के संचालक एवं एक अच्छे छायाकार व भारतीय समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया महासंघ के बेल्थरा रोड इकाई के सचिव पत्रकार हरिलाल सिंह पटेल (45 वर्ष) का हृदयगति रुकने से रविवार की सुबह असामयिक निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही पत्रकार जगत और शुभेच्छुओं में शोक की लहर दौड़ गयी।
गत दिनों पूर्व इन्हे सीने में दर्द होने पर सीएचसी सीयर में इलाज कराया वहा से आराम न मिलने पर उन्होंने चौकिया मोड़ के करीब एक निजी चिकित्सालय में दाखिला लिया।जहाँ इलाज के बाद ठीक होने पर शुक्रवार को अपने घर आ गए।शनिवार की शाम अचानक तबियत खराब हो गयी।परिजनो उन्हें पुनः अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सक ने उन्हें रेफर कर दिया।
परिजनों ने मऊ के एक निजी अस्पताल में दाखिला कराया जहाँ उनका निधन हो गया।दिवंगत पत्रकार हरिलाल सिंह पटेल मिलनसार एवं सरल व्यक्तित्व के थे। निधन की सूचना मिलने बाद मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
पत्रकारों के अलावे अन्य शुभेच्छुको ने उनके घर पहुचकर परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने अपने पीछे एक 12 वर्षीय बेटी परी व 7 वर्षीय का बेटा आयुष के अलावे पत्नी निशा को छोड़ गए है।परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।उनका अंतिम संस्कार तुर्तीपार स्थित सरयू नदी के तट पर कर दिया गया।