नाराज अधिवक्ताओं ने बुधवार को न्यायालय का किया बहिष्कार।
-
हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद
-
नाराज अधिवक्ताओं ने बुधवार को न्यायालय का किया बहिष्कार।
(बलिया) शासन के निर्देश पर जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील में उपजिलाधिकारी न्यायालय समेत सभी क्षेत्रीय कोर्ट द्वारा बड़ी संख्या में लंबित वादों के खारिज किए जाने से नाराज अधिवक्ताओं ने बुधवार को न्यायालय का बहिष्कार कर दिया।
जिससे तहसील में एसडीओ, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के सभी न्यायालय आज स्थगित हो गया। तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव के निर्देश पर सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहें। मंत्री मुनेश वर्मा ने बताया कि एसडीओ न्यायालय से लगभग पांच सौ, तहसीलदार न्यायालय से करीब छ सौ और नायब तहसीलदार सीयर एवं भीमपुरा न्यायालय द्वारा भी बड़ी संख्या लंबित वाद को बिना सुनवाई के खारिज कर दिया गया है। जिसकी आधिकारिक जानकारी तक अधिवक्ताओं को नहीं दी जा रही है। इन वादों में न्यायालय द्वारा तजाबीजसानी भी दर्ज नहीं किया जा रहा है और न ही इन वादों की खारिजा की पत्रावली ही अधिवक्ताओं को उपलब्ध कराई जा रही है।
जिससे अधिवक्ता और वादकारी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि मामलों को बिना किसी सुनवाई के ही खारिज कर दिया जाना वादकारियों के साथ बड़ा अन्याय है।