Baliya

दो वर्षीय बालक की करेंट की चपेट में आने से मौत घर में पसरा मातम

  • हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर
  • दो वर्षीय बालक की करेंट की चपेट में आने से मौत घर में पसरा मातम

(बलिया) बिल्थरारोड उभांव थाना क्षेत्र के उस्मानपुर(अवाया)गांव निवासी स्व सुनेश्वर राजभर की बेटी उर्मिला देवी पत्नी जयप्रकाश राजभर निवासी धरवार कला थाना कासिममाबाद जनपद गाजीपुर का दो वर्षीय दूधमुहा बेटा मंगलवार की शाम बिजली के करेंट की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। जिसे आनन फानन मे लोगों की मदद से उसे सीएचसी सीयर पहुचाया गया।जहाँ चिकित्सक ने जांचोप्रान्त उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुची पुलिस ने मृत बालक का शव अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उभाव थाना क्षेत्र के उस्मानपुर (अवाया)गांव निवासी स्व सुनेश्वर राजभर की बेटी दो माह पहले अपने दो बेटिया बिंदिया,काब्या व एकलौता बेटा वंश के साथ अपने मायके आई हुई हैं।मंगलवार की शाम उसका दो वर्षीय दूध मुहा बेटा अंश दरवाजे पर लोहे की इंचटेप को लेकर खेल रहा था।दरवाजा पर प्रकाश के लिए लगाए गए बिजली तार से उसकी लोहे की इंचटेप स्पर्श कर गई और उसमे करेंट उतर गई जिसकी चपेट मे आकर बुरी तरह से झूलस गया। मृत बालक का शव अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।घटना के बाद से परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!