तहसील परिसर में पुलिस और अधिवक्ताओं में तकरार हालांकि उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव के सूझबूझ से स्थिति नियंत्रित
-
हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद
-
तहसील परिसर में पुलिस और अधिवक्ताओं में तकरार हालांकि उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव के सूझबूझ से स्थिति नियंत्रित
(बलिया) बेल्थरारोड तहसील परिसर में रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर शनिवार को विवादित भूमि का पुलिस के साथ रजिस्ट्री करने पहुंचे बहोरवा खुर्द के वृद्ध नेसार सेठ के मामले को लेकर घंटों तनाव का माहौल रहा। इस दौरान पुलिस और अधिवक्ताओं में जमकर तकरार भी हुई।
हालांकि उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव के सूझबूझ से स्थिति नियंत्रित हो गई। वृद्ध पिता द्वारा अपनी संपत्ति एकतरफा सौतेली बेटी को लिखने का प्रयास करने के कारण उनके सौतेले भाई बहन के बीच भूसंपत्ति विवाद को लेकर उभांव थाने पर घंटो पंचायत भी हुआ।
लेकिन कोई सार्थक निर्णय नहीं निकल सका। जिसके कारण तहसील से लेकर थाने तक तनाव व्याप्त रहा और दोनों पक्ष से बड़ी संख्या में समर्थक लोगों का जमघट लगा रहा। नेसार सेठ अपनी संपत्ति सौतेली बेटी के नाम लिखने की जिद पर अड़े हैं और शनिवार को पुलिस के साथ तहसील पहुंचे तो पूर्व प्रधान के पक्ष में परिजन, अधिवक्ता और अन्य लोग तहसील के बाहर ही विरोध करने लगे।
इस दौरान पुलिस द्वारा सख्ती बरतने पर पुलिस और अधिवक्ताओं में जमकर तकरार हुआ। वरिष्ठ अधिवक्ता दिलरोज अहमद ने उभांव इंस्पेक्टर से पुलिस के रवैए की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्ष और अधिवक्ताओं के साथ थाने पर वार्ता कर पंचायत का प्रयास किया।
लेकिन मामले में एसडीएम न्यायालय से विवादित भूमि के क्रय विक्रय पर रोक के आदेश और पिता द्वारा अपनी जिद पर अड़े होने के कारण मामले में कोई निर्णय नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि बहोरवां गांव के पूर्व प्रधान शेख ग्यास अहमद के पिता नेसार सेठ ने दो शादी किया था। पहली पत्नी से पूर्व प्रधान शेख ग्यास अहमद अकेले संतान है। जबकि दूसरी पत्नी से दो पुत्री और एक पुत्र है।
वृद्ध पिता नेसार अपनी छोटी पुत्री रफत के नाम गांव की पूरी संपत्ति रजिस्ट्री करने के लिए शनिवार को दूसरी बार तहसील पहुंचे। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता कौशल श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, दिलरोज अहमद, रासीद कमाल पाशा,अमानुल हक अब्बासी, शौकत अली समेत अनेक लोग मौजूद रहें।