Baliya

चक समाज ने मनाई महाराजा खटवांग की जन्म जयंती

  • चक समाज ने मनाई महाराजा खटवांग की जन्म जयंती

टूंडला।बुधवार को अखिल भारतीय खटीक समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामतीर्थ सिंह चक के आवास पर महाप्रतापी सूर्यवंशी महाराजा खटवांग की जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई और एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसमें चक समाज के लोगों ने महाराजा खटवांग के चरित्र पर प्रकाश डाला।

अखिल भारतीय खटीक समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामतीर्थ सिंह चक ने कहा कि सूर्यवंशी महाराजा खटवांग द्वारा भारत देश और हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए अनेकों बार युद्ध किए और युद्ध में दुश्मनों को हराया। महाराजा खटवांग बड़े ही प्रतापी राजा थे वो अपने दोनों हाथों से तलवारबाजी करते थे आज समूचे भारतवर्ष में खटीक समाज बड़े ही धूमधाम से अपने आराध्य महाराजा खटवांग की जन्म जयंती मना रहा है।इस दौरान हाकिम सिंह चक,पूर्व सभासद बलवीर सिंह चक,पूर्व सभासद बिशम्बर दयाल चक,मुन्नालाल चक,गिरेन्द्र सिंह चक,ओमी शंकर चक,मनोज चक,गोरेलाल चक,मुन्नालाल, देवांशू प्रताप सिंह चक,सोनू चक,रचित चक,वंश कुमार, प्रेमपाल चक,नरेन्द्र चक,सुनील चक,आदि लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!