चकबंदी सीमांकन के दौरान पिपरौली बड़ागांव टेकन पूरा में ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों में नोकझोंक

हिन्द मोर्चा न्यूज़ बेल्थरा रोड बलिया
बेल्थरा रोड (बलिया) तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरौली बड़ा गांव में चकबंदी अधिकारियों के द्वारा चक सीमांकन का कार्य लगभग 45 दिनों से चल रहा है मंगलवार की शाम लगभग 3 बजे चकबंदी लेखपाल अजय यादव कानूनगो संजय गौरव ने काश्तकारों के साथ चक सीमांकन कराते हुए काश्तकारों को समझा-बुझाकर संतुष्ट करते नजर आए। वही लेकपाल अजय यादव ने बताया कि अभी लगभग 29 दिनो तक के आसपास चक सीमांकन का कार्य चलेगा वही आज की पैमाइश में अवादी व गडही के जमीन को चिन्हित किया गया ।
इस पैमाइस के समय ग्राम सभा पिपरौली बड़ागांव के प्रधान सज्जन पासवान , सचिव मृत्युंजय राय के साथ ही साथ सुबबा यादव ,रामकृत गोड, रामबदन यादव संजय प्रसाद, रमेश कुमार पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश यादव, अरविन्द कुमार यादव, सहित आधा दर्जन लोग मौजूद रहे। दूसरी ओर ग्राम प्रधान सज्जन पासवान से अखाडे की जमीन को लेकर ग्राम वासियों के साथ नोकझोंक भी हुआ। जिसको समझा-बुझाकर अजय यादव लेकपाल ने मामले को कीसी तरह शांत कराया।
लेखापाल ने ग्राम वासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द-से-जल्द टेेकनपुुरा के यादव लोगो को अखाड़े के जमीन को चिन्हित करके दिया जाएगा। ग्राम वासियों ने लेखपाल की बातों से संतुष्ट हुए जब जाकर किसी तरह मामला शांत हुआ। स्थानीय लोगो का कहना था कि वर्षों से चली आ रही अखाड़े की जमीन को यहा से न हटाया जाए जो अखाड़े कि जमीन चकबंदी अधिकारी द्वारा दूसरे स्थान पर चिन्हित कर दिया गया है । उस जमीन को अखाड़े का स्थान न बना कर सुरक्षित जहा पूर्व के स्थान पर अखाड़े की ज़मीन है उसे वहीं सुरक्षित रहने दिया जाये। लोगो का कहना है कि गांव के युवाओ में खेलकूद हमेशा कायम रहे।