ग्राम हबसापुर में मामूली विवाद को लेकर क्षत्रिय एवं दलित परिवारों के बीच चली लाठी
-
हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद
-
ग्राम हबसापुर में मामूली विवाद को लेकर क्षत्रिय एवं दलित परिवारों के बीच चली लाठी
बलिया बेल्थरा रोड। उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हबसापुर में मामूली विवाद को लेकर रविवार को दिन में हुए क्षत्रिय एवं दलित परिवारों के बीच में एक पक्ष से सात लोगों के चोटिल होने की खबर प्रकाश में आई है। वहीं दूसरे पक्ष में चोटिल होने की जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना की सूचना पाकर उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक डी०के० श्रीवास्तव दल-बल के साथ सुचना पाकर मौके पर पहुंचे और सभी चोटिलो को उपचार के लिए सीएचसी सीयर में रवाना करवाया।
पुलिस ने गोलू सिंह की तहरीर पर 5 नामजद एवं 8-10 अज्ञात लोगो के विरुद्ध बलवा का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि मालीपुर में ग्राम हवासापुर निवासी गोलू सिंह एवं दलित बस्ती का निवासी शैलेश नामक युवक के साथ एक सैलून की दुकान पर बाल कटवाने हेतु नंबर लगाये थे। इस बीच अपने नंबर को लेकर गोलू सिंह तथा शैलेश से कहा सुनी हो गई उसके बाद आपस में हल्का झगड़ा हो गया। आरोप है कि इसके बाद गोलू की शिकायत पर क्षत्रिय पक्ष के लोग गोल बन्द होकर लाठी डंडे के साथ शैलेश की दलित बस्ती में मार पीट करने पहुंच गए। जहां दलित बस्ती के लोग क्षत्रिय पक्ष की हरकत को देख लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिए।
इस घटना में जितेंद्र सिंह (50) अमित सिंह (20) रितिक सिंह (18) शैलेंद्र सिंह (34) चंदन सिंह (30) सूर्य विक्रम सिंह (21) तथा गोलू सिंह (27) चोटिल हो चुके हैं। जिसमें पांच चोटिलों को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए गंभीरावस्था में रेफर कर दिया है। इस घटना की विवेचना उप निरीक्षक सूर्यपाल को सौंपी गई है।