Baliya

ग्राम न्यायालय संचालन की जगी उम्मीद

हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद

  • ग्राम न्यायालय संचालन की जगी उम्मीद

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील परिसर में प्रस्तावित बेल्थरारोड ग्राम न्यायालय के संचालन की जांच के लिए बलिया अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राहुल दुबे शुक्रवार को बेल्थरारोड पहुंचे।बलिया अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राहुल दुबे के साथ सिविल जज सीनियर डिविजन सर्वेश मिश्र ने बेल्थरारोड तहसील के प्रथम तल पर की गई ग्राम न्यायालय के अस्थाई संचालन व्यवस्था के तैयारी का जायजा लिया।

इस दौरान एडीजे राहुल दुबे ने स्वयं यहां बने ग्राम न्यायालय के कार्यालय,न्यायालय और विश्राम गृह का बारी बारी से अवलोकन किया।साथ ही यहां उपलब्ध कुर्सी,बेंच,कोर्ट की व्यवस्था के तैयारी को देखा।और साथ ही अन्य आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान अधिवक्ता एसोसिएशन मंत्री मुनेश वर्मा के अलावे पूर्व अध्यक्ष सरफराज अहमद ने एडीजे से मुलाकात की और जल्द से जल्द ग्रामीण न्यायालय का संचालन शुरू करने को जनहित में आवश्यक बताया क्योंकि छोटे छोटे मामले को लेकर स्थानीय लोगों को लगभग 65 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय के न्यायालय जाना पड़ता है। जिससे उन्हें पैसा और समय दोनों की हानि होती है। इस दौरान तहसीलदार पंकज शाही,चौकी इंचार्ज देवेंद्र प्रजापति आदि मौजूद रहें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!