उभांव थाना क्षेत्र के युवक ने बुधवार की रात फांसी के फंदे मे लटक कर की खुदकुशी
हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर
उभांव थाना क्षेत्र के तेलमा गांव निवासी एक युवक ने बुधवार की रात फांसी के फंदे मे लटक कर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया।
बिल्थरारोड उभाँव थाना क्षेत्र के तेलमा गांव निवासी एक युवक ने बुधवार की रात फांसी के फंदे मे लटक कर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। सुबह जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राजीव मिश्रा और अन्य पुलिस कर्मी संग मौके पर पहुच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।बताया जाता है कि 30 वर्षीय रामप्रवेश राजभर पुत्र जय नाथ राजभर रात्रि मे खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया परिवार वालों के अनुसार जब सुबह ज्यादा देर हुई तो उन्होंने दरवाजा खोला दरवाजा खुलते ही सभी लोग आवक रह गए रामप्रवेश का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला।
घटना की सूचना उभाँव पुलिस को दे दिया गया।सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय भेज दिया।
समाचार लिखे जाने तक घटना के कारण का पता नही चल सका। जानकारी के अनुसार रामप्रवेश राजभर की शादी हो चुकी थी। ग्रामीणों द्धारा बताया जा रहा है कि रामप्रवेश की पत्नी गुजरात में अपने पति के साथ में ही रहती थी एक माह पहले रामप्रवेश अपने गांव आया था।